thenewscaffe 1 1

रंगे हाथ पकड़ा गया ED अधिकारी, CBI ने रिश्वत लेते दबोचा, करोड़ों मांग रहा था

देश

  • CBI ने भुवनेश्वर में ED के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी (IRS) को ₹20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
  • कारोबारी से ₹5 करोड़ की मांग की गई थी, लेकिन सौदा ₹2 करोड़ में तय हुआ
  • PMLA केस को ‘सेटल’ करने के बदले में ली जा रही थी रिश्वत, CBI ने जांच शुरू कर दी

खबर का विस्तार

ED officer bribery trap: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI ने भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डिप्टी डायरेक्टर चिंतन रघुवंशी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने एक कारोबारी से धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) से जुड़े केस को ‘सेटल’ करने के बदले ₹5 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। सौदा ₹2 करोड़ में तय हुआ, जिसकी पहली किस्त के तौर पर वे ₹20 लाख नकद ले रहे थे। इसी दौरान CBI ने उन्हें भुवनेश्वर में रंगे हाथों पकड़ लिया।

CBI ने इस केस की गुप्त निगरानी की और ट्रैप बिछाकर आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते समय धरदबोचा। चिंतन रघुवंशी भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं और ED में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।

इस गिरफ्तारी ने ED जैसी प्रतिष्ठित संस्था की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए एजेंसी को जवाबदेह माना जाता है। बताया जा रहा है कि CBI को इस मामले में पहले से इनपुट थे और कुछ समय से मामले की निगरानी की जा रही थी।

Whatsapp Channel Join

CBI ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े और बड़े खुलासे होने की संभावना है। CBI अब यह भी पता लगा रही है कि क्या इस घूसकांड में ED के अन्य अधिकारी भी शामिल हैं या यह केवल एक व्यक्ति की करतूत थी।