ED took action against Lawrence Bishnoi's associate Gangster Chiku

ED ने लॉरेंस बिश्नोई के साथी Gangster Chiku पर की कार्रवाई, रिश्तेदारों के bank accounts, जमीन और मकान किए seized, 18 करोड़ की संपत्ति जब्त

देश

ईडी(ED) ने लॉरेंस बिश्नोई के साथी गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू(Gangster Chiku ) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने हरियाणा के नारनौल और राजस्थान के जयपुर में उसके रिश्तेदारों और करीबियों के बैंक खातें, जमीन और मकान सीज कर दिए हैं। ईडी(ED) ने लगभग 18 करोड़ रुपए की चल और अचल प्रापर्टी को अस्थायी रूप से जब्त किया है।

बता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की है। गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। चीकू महेंद्रगढ़ जिले के गांव मोहनपुर का रहने वाला है और पिछले साल उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया था। दो महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई के बाद ईडी ने उसकी संपत्तियों को अटैच किया है।

एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों में आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ में शामिल बड़े बदमाशों की संपत्तियों का पता लगाने के बाद उन्हें अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले भी एनआईए ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के रिश्तेदारों के नाम कोठी और 31 कनाल जमीन शामिल कर दी थी।

Whatsapp Channel Join

ED took action against Lawrence Bishnoi's associate Gangster Chiku -2

21 फरवरी को चीकू व उसके साले के घर हुई थी रेड

इससे पहले 21 फरवरी को भी एनआईए की टीम ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के व उसके साले के घर पर रेड की थी। इस दौरान टीम ने हरियाणा और राजस्थान में बेनामी जमीन के कागजात, शराब के व्यापार से सम्बंधित कागजात, एक लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किया था।

ED took action against Lawrence Bishnoi's associate Gangster Chiku -3

4 एकड़ जमीन को अटैच कर लगाया नोटिस

वहीं भूपेश की कोठी पर चस्पा कर चुकी नोटिस के बाद एनआईए की टीम सिंघाना रोड पर स्थित बाईपास और गांव रघुनाथपुरा पहुंची और अलग-अलग स्थित 31 कनाल (लगभग 4 एकड़) जमीन को भी एनआईए के साथ अटैच कर नोटिस और बोर्ड लगाया। यह जमीन गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के दूसरे साले विकास कुमार के नाम पर है।


  • दिल्ली फिरोजपुर झिरका अलवर रेलवे लाइन को मंजूरी मेवात की पचास साल पुरानी मांग पूरी4

    हरियाणा एसटीएफ का 2025 में अपराध पर निर्णायक वार: गैंगस्टरों का नेटवर्क टूटा, साइबर-जाल में भी शिकंजा कसता दिखा पुलिसिया इकबाल

  • हरियाणा में RTI पर ढिलाई भारी पड़ी 33 हजार अफसरों को नोटिस 4048 SPIO पर ₹5.91 करोड़ जुर्माना3

    राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी: 11 विधायकों के पहुंचने से अहीरवाल की सियासत गरमाई, हरियाणा के सीएम पद पर ठोक चुके हैं दावेदारी

  • हरियाणा में RTI पर ढिलाई भारी पड़ी 33 हजार अफसरों को नोटिस 4048 SPIO पर ₹5.91 करोड़ जुर्माना2

    करनाल में यमुना का कहर: अचानक बढ़ा जलस्तर, तीन डंपर और जेसीबी डूबी; ड्राइवरों ने छत पर चढ़कर बचाई जान