weather 10 1

विद्यालय शिक्षा निदेशालय का बड़ा फैसला – चौथी से 8वीं तक अब साल में सिर्फ दो परीक्षाएं

Education हरियाणा
  • हरियाणा में अब कक्षा 4 से 8 तक विद्यार्थियों को केवल अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं ही देनी होंगी।
  • SET परीक्षा (20 अंकों की तीन बार) को समाप्त कर दिया गया है, शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए।
  • शिक्षक संगठनों ने इस फैसले को विद्यार्थियों और अध्यापकों दोनों के हित में बताया।

हरियाणा सरकार ने स्कूल शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों को अब साल में केवल दो परीक्षाएं देने की व्यवस्था की है। अब SET (छात्र मूल्यांकन परीक्षा) को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। इस फैसले के तहत विद्यार्थियों को अब केवल अर्धवार्षिक (40 अंक) और वार्षिक (80 अंक) परीक्षाएं ही देनी होंगी, बाकी 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन द्वारा अध्यापकों द्वारा दिए जाएंगे।

पहले क्या होता था?
अब तक छात्रों को साल में तीन बार SET परीक्षा देनी होती थी, जिसमें प्रत्येक विषय के लिए 20-20 अंक का पेपर होता था। यह परीक्षाएं विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति का आंकलन करने के लिए ली जाती थीं। लेकिन अब इन परीक्षाओं को समय और मानसिक बोझ को ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशालय ने बंद करने का निर्णय लिया है।

28 जुलाई से होनी थी अगली SET परीक्षा
इस वर्ष 28 जुलाई से SET परीक्षा होनी थी, लेकिन शिक्षा निदेशालय के नई गाइडलाइन जारी करने के बाद इसे रद्द कर दिया गया है। इसके तहत प्रदेशभर के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) को निर्देश भेज दिए गए हैं कि वे केवल दो परीक्षाओं की योजना बनाएं।

Whatsapp Channel Join

image 36

क्या बोले शिक्षक संगठन?
हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबीर ककराना ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि “यह विद्यार्थियों और अध्यापकों दोनों के लिए बेहद लाभकारी कदम है। SET परीक्षा तीन बार होती थी, जिसमें काफी समय खर्च होता था। अब उस समय का सदुपयोग बच्चों की पढ़ाई और अध्यापन कार्य में हो सकेगा।”

कुल मिलाकर यह निर्णय विद्यार्थियों पर अनावश्यक परीक्षा के दबाव को कम करेगा और शिक्षा प्रणाली को अधिक केंद्रित एवं प्रभावी बनाने में मदद करेगा।