NEET RESULT 2024

NEET RESULT 2024 : एनटीए ने जारी किया नीट का परिणाम, इतने छात्रों ने किया टॉप

Education देश

NEET RESULT 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने नीट 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट Exam.nta.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते है। मंगलवार शाम अचानक नीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। हालांकि पहले एनटीए ने इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में नीट रिजल्ट डेट 14 जून बताई थी।

अब जब नीट रिजल्ट और स्कोर कार्ड आ चुका है, आप इसे exams.nta.ac.in or neet.ntaonline.in से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन आपको इसमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। क्योंकि आपने NEET Score Card में सिर्फ नंबर ही काफी नहीं होगें। NEET 2024 का रिजल्ट जारी करने के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट डाली। इसमें एक बेहद जरुरी बात बताई गई है। अगर आपने इसे चेक नहीं किया तो लेने के देने पड़ सकते है।

स्कोर कार्ड में यो दो चीजें जरुरी

नीट यूजी 2024 रिजल्ट लाइव हो चुका है। आप इसे exams.nta.ac.in or neet.ntaonline.in से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा। लेकिन ये जरुर देख लें कि आपके एनईईटी स्कोर कार्ड से आपकी फोटो और बारकोड है या नहीं। क्योंकि अगर ये दोनों चीजें नहीं है, तो आपको अपना नीट स्कोरकार्ड 2024 दोबारा डाउनलोड करना होगा। नीट यूजी 2024 रिजल्ट के अनुसार इस साल 54.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने नीट क्वालिफाई किया है। एनटीए द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक 24,06,079 कैंडिडेट्स नीट परीक्षा 2024 में रजिस्टर हुए थे। इनमें से 13,16,268 ने नीट एग्जाम पास किया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें