Encounter between security forces and terrorists

Jammu-Kashmir के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

देश बड़ी ख़बर

Jammu-Kashmir : कुपवाड़ा(Kupwara) जिले के माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों(security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़(Encounter) में एक जवान शहीद(Soldier martyred) हो गया, जबकि एक मेजर समेत चार जवान घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकी के मारे जाने की भी खबर है।

रक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि इस हमले में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के शामिल होने का शक है। BAT टीम में पाकिस्तानी सेना के सैनिक और SSG कमांडो भी हो सकते हैं, जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर इस तरह के हमले करते हैं। सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के कमकारी इलाके में पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद आतंकियों के जंगल में भागने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षाबल अब भी जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

Encounter between security forces and terrorists - 2

यह हमला कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के एक दिन बाद हुआ है। 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल से पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि भारतीय सेना आतंकवाद को कुचल देगी और दुश्मनों के मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देगी। इसके अगले ही दिन, 27 जुलाई को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।

Whatsapp Channel Join

Encounter between security forces and terrorists -3

पहले भी हो चुके हमले

कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में बुधवार, 24 जुलाई को भी एक आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में घायल नॉन कमीशंड ऑफिसर दिलावर सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया था।

Encounter between security forces and terrorists -4

स्थिति की गंभीरता

इस मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि आतंकियों को पकड़ा जा सके या उन्हें मार गिराया जा सके। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

अन्य खबरें