Maharashtra के भंडारा जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज 4-5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जबकि आसमान में उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दिया।
घटना फैक्ट्री के RDX बनाने वाले RKR ब्रांच सेक्शन में हुई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इमारत पूरी तरह नष्ट हो गई। वहां काम कर रहे 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इनमें से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि बाकी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें
घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं। JCB मशीन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। भंडारा के कलेक्टर संजय कोलते ने कहा कि हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। धमाके की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अधिकारियों ने इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं।