Facebook और Instagram एक बार फिर डाउन हो गया है। दुनियाभर में यूजर्स इन प्लेटफॉर्म पर एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। लगभग 18 हजार से ज्यादा शिकायतें सामने आई हैं। मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इस्ंटाग्राम के डाउन होने की जानकारी सामने आ रही है। दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स ने प्लेटफॉर्म न चलने की शिकायत की है। लगभग 18 हजार से ज्यादा शिकायतें सामने आई है।
यूजर्स को लॉगइन करने की परेशानी आ रही है। एक्सेस करने पर सिर्फ ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी तक मेटा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मेटा के अधीन आने वाले फेसबुक और इंस्टाग्राम एक बार फिर ठप हो गया है। 59 फीसदी यूजर्स को एप के जरिए एक्सेस करने में परेशानी आ रही है। 34 फीसदी यूजर्स को एक्सेस करते समय सर्वर कनेक्शन की शिकायत आ रही है। वहीं 7 फीसदी यूजर्स को लॉगइन करने की परेशानी बुधवार सुबह 7 बजे से आ रही है। इस दौरान वैश्विक स्तर पर यूजर्स के अकांउट अपने आप ही लॉगईउट हो रहे है।
एक्स पर यूजर्स ने की शिकायत
फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने पर यूजर्स ने सबसे पहले एक्स में ट्विटर पर शिकायत की। इसके बाद फेसबुकडाउन ट्रेंड भी करने लगा। कई यूजर्स ने एरर मैसेज और मीडिया फाइल एरर होने दिखाई देने की शिकायत दर्ज कराई।
क्या हो सकती है डाउन होने की वजह
वहीं इंटरनेट पर नजर रखने वाली कंपनी ने कहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम सिर्फ देशभर में नहीं बल्कि दुनियभर में ठप हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मेटा के मुख्य सेंटर में सर्वर से जुड़ी परेशानी हो सकती है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि इस दिक्कत को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।