Fake cosmetic powder

Kanpur में 10 लाख रुपए से अधिक की Fake cosmetic पाउडर जपत, टीम ने Mittal Product पर मारा छापा

देश

Kanpur में नकली पाउडर(Fake cosmetic) बनाने वाले लोगों के खिलाफ सक्त कार्रवाई की। आर्यनवेद कॉस्मेटिक की शिकायत के आधार पर दिल्ली में पटियाला हाउस कोर्ट के जिला न्यायाधीश द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस की सहायता से कानूनी टीम ने मित्तल प्रोडक्ट(Mittal Product) के परिसर में छापा(team raid) मारा।

इस कार्रवाई को सावधानीपूर्वक पूरा किया गया और कैमरे में कैद किया गया। जिसके परिणाम स्वरुप 10 लाख रुपए से अधिक के नकली सामान जपत किया गया। आरोपी कानपुर के अलावा आस-पास के कई अन्य क्षेत्रों में नकली पाउडर सप्लाई कर रहा था। सुरक्षित उत्पादों की नकल करने पर गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।

Fake cosmetic powder - 2

डॉक्टरों की मानी जाए तो कैमिकलयुक्त पाउडर हमारे शरीर को किसी प्रकार का लाभ नहीं देता, अपितु हमारी त्वचा को अधिक हानि पहुंचाता हैं। इसलिए इस प्रकार के पाउडर से बचने का प्रयास करना चाहिए। वस्तु चाहे खाने-पीने की हो या फिर शरीर पर इस्तेमाल करने के लिए हमें परख करने के बाद ही उसे खरीदना चाहिए।

Fake cosmetic powder - 3

Fake cosmetic powder -4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *