Kisan Andolan 2 Live Updates

Kisan Andolan 2 : खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन ने छीना 2 बहनों का भाई, शुभकरण की गोली लगने से मौत, कई घायल, शंभू बॉर्डर पहुंची सूचना, मंच से ऐलान रणनीति बनाकर बढ़ेंगे आगे

जींद देश बड़ी ख़बर हरियाणा

Kisan Andolan 2 Live Updates : किसान आंदोलन के चलते खनौरी बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवा किसान की गोली लगने से मौत हो गई है। किसान की पहचान बठिंडा के रामपुरा क्षेत्र के गांव बल्लो निवासी 23 वर्षीय शुभकरण के रूप में हुई है। शुभकरण का शव पटियाला के राजेंद्रा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल लाया गया है। किसान नेताओं का आरोप है कि खनौरी (संगरूर) में प्रदर्शन दौरान युवा किसान की मौत हो गई है। शुभकरण दो बहनों का इकलौता भाई था।

गौरतलब है कि हरियाणा-पंजाब के दातासिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर भी दिल्ली कूच को लेकर बवाल मचा हुआ है। करीब एक घंटे तक यहां स्थिति तनावपूर्ण रही। आरोप है कि पुलिस ने किसानों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले और प्लास्टिक की गोलियां चलाई। आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान नेता सरवण पंधेर का कहना है कि खनौरी बॉर्डर पर एक युवा किसान की मौत हो गई है, जबकि कई युवा किसान घायल हो गए हैं। इनमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर बनी है। घायल किसानों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज करवाया जा रहा है।

खनौरी 1

बताया जा रहा है कि किसान संगठनों द्वारा आज दिल्ली कूच के ऐलान के बाद आगे बढ़े किसानों पर फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से बठिंडा के गांव बल्लो निवासी 23 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई। युवा किसान शुभकरण सिंह सिर्फ 3 एकड़ जमीन का मालिक था। वह करीब 3-4 दिन पहले ही किसान आंदोलन में पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा था। इस घटना की पुष्टि करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता मालवा के पंजाब उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह बालो का कहना है कि शुभकरण सिंह दो बहनों का इकलौता भाई था। किसान नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही उनका कर्ज माफ किया जाए।

आज 0 4

वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पटियाला प्रशासन के साथ बैठक के बाद कहा कि हमारे एक साथी की मौत हो गई है। अब उनके इस दावे को हरियाणा पुलिस ने अफवाह बताया है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस ने कहा कि अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है। यह मात्र एक अफवाह है। दातासिंह-खनौरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों तथा एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है, जो उपचाराधीन है।

खनौरी

पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित शंभू बॉर्डर के अलावा खनौरी बॉर्डर पर भी भारी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान तैनात है। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने हंगामा करते हुए पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए ड्रोन के जरिये आंसू गैस के गोले गिराए और प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया। वहीं खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान की मौत की खबर जैसे ही शंभू बॉर्डर पर पहुंची तो वहां मौजूद किसानों में रोष बढ़ गया है। इस दौरान मंच से कहा गया कि रणनीति बनाकर ही आगे बढ़ा जाएगा। वहीं आंदोलनकारी युवा दबाव बना रहे हैं कि जो भी फैसला लिया जाएगा, वह अभी लिया जाए। वह पीछे नहीं हटेंगे।

खनौरी 2