बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ का टीजर आज 8 दिसंबर को जारी कर दिया गया। इसके टीजर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। ऐसें में फैंस दोनों की जोड़ी को दखने के लिए बेताब हैं। सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्शन में बनी इस एरियल एक्शन फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में होंगे। वहीं ऋतिक के साथ सिद्धार्थ की ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘वॉर’, ‘बैंग बैंग’ में एक साथ काम कर चुके हैं।

कभी उड़ान के लिए, कभी जंग के लिए और हर बार देश के लिए
फिल्म के टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- कभी उड़ान के लिए, कभी जंग के लिए और हर बार देश के लिए। टीजर का लॉन्च पॉवर और सटीकता से भरा हुआ है, जिसमें ऑडियंस की एक्सपेक्टेशन को जगाने के लिए एलिमेंट शामिल है। टीजर में आकर्षक विजुअल से लेकर कलाकारों की टोली का बेहतरीन प्रदर्शन है, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर के रूप में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण फर्स्ट टाइम ऑन-स्क्रीन पेयरिंग और कमांडिंग ऑफिसर के रूप में अनिल कपूर की दिखेंगे है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग की प्रस्तुत ‘फाइटर’ एक सिनेमाई अनुभव है, जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है। ‘फाइटर’ 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

अर्जुन कपूर ने लिखा ये खास मैसेज
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीजर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पूरी तरह से पागलपन, देशभक्ति का जोश, फिल्म देखने के लिए गणतंत्र दिवस का इंतजार नहीं कर सकता’। करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर ‘फाइटर’ के टीजर को शेयर करते हुए लिखा, ‘वाह! क्या धमाकेदार ब्लॉकबस्टर टीजर है ‘फाइटर’।
शाह रुख खान ने भी की तारीफ
बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा ‘केवल एक चीज जो ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर से ज्यादा खूबसूरत हो सकती है वह है सिद्धार्थ आनंद का अपनी फिल्मों को पेश करने का तरीका। हर तरफ बहुत अच्छा लग रहा है और आखिरकार सिड में हास्य की भावना विकसित हो गई है, ‘आप मजाक कर रहे होंगे’ भाई। सभी को शुभकामनाएं। उड़ान भरने के लिए तैयार।

इन स्टार्स ने भी दिया रिएक्शन
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ के टीजर को देखने के बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाई। सबा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीजर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘लेसगो’। इसके अलावा कियारा आडवाणी, अभिषेक बच्चन, अर्सलान गोनी, राकेश रोशन समेत कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दिया।
क्या है फिल्म की फीस
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ रुपये फीस ली है। जबकि दीपीका पादुकोण को फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये मिले है। ऋतिक और दीपीका के अलावा अनिल कपूर को फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये मिले है। वहीं बताया जा रहा है कि करण सिंह ग्रोवर को 2 करोड़ रुपये और अक्षय ओबरॉय को एक करोड़ रुपये सैलरी मिली है। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये का है।

हर उड़ान वतन के नाम
फिल्म फाइटर का टीजर एक मिनट 13 सेकेंड का है जो काफी शानदार है। इस टीजर में एक और जहां फाइटर जेट्स के एक्शन सीक्वेंस है तो वहीं सिर्फ हवा ही नहीं बल्कि जमीन पर भी ढेर सारा एक्शन देखने को मिल रहा है। फिल्म के टीजर से देशभक्ति जाग रही है। इसके साथ ही टीजर में दिखाया गया है कि दीपीका पादुकोण और ऋतिक रोशन काफी रोमांटिक अंदाज में भी दिखेंगे। दोनों को टीजर में लिप-लॉक करते भी दिखाया गया है।
वहीं अनिल कपूर भी अपने किरदार में जम रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन ने फाइटर का टीजर शेयर करते हुए लिखा-हर उड़ान वतन के नाम। टीजर के आखिर में ऋतिक रोशन, प्लेन से उतरते भी दिख रहे है और उनके हाथ में एक तिरंगा है।