ANIMAL MOVIE

FILM ANIMAL : बाप के प्यार में बेटा बना ANIMAL, Ranbir Kapoor की फिल्म का Trailer हुआ रलीज, खूंखार रुप में दिखा Actor

देश पानीपत बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल पिछले कई महीनों से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म साल 2023 की मच अवेटेड फिल्मों के लिस्ट में शामिल है। ऐसे में दर्शक फिल्म के ट्रेलर रिलीज का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। अब 23 दिसंबर को इस इंतजार को खत्म करते हुए ट्रेलर रिलीज जारी कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही इसे फैन्‍स का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिलना शुरू हो गया। बीते कुछ घंटों में करोड़ों लोग इस ट्रेलर को देख चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

फिल्म एनिमल का ट्रेलर गुरुवार 23 नवंबर को रिलीज हो चुका है। इसमें रणबीर एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे है। रिलीज होने के कुछ समय बाद से ही इस ट्रेलर को फैन्‍स का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिलना शुरू हो गया। बीते दो दिनों में करोड़ो लोग इस ट्रेलर को देख चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 10 करोड़ के आसपास पहुंचने वाला है।

RANBIR 2

क्या है ट्रेलर में

Whatsapp Channel Join

साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बातचीत से होती है। इस सीन में अर्जुन यानी रणबीर कपूर अपने पिता बलबीर यानी अनिल कपूर के साथ एक गेम खेलता है। इस गेम में वो खुद पापा का रोल करता है और पापा को अपना रोल करने को कहता है। इसके बाद अर्जुन अपने पिता को फील करवाता है कि बलबीर ने बचपन में उसके साथ कैसा व्यवहार किया था। फिल्‍म का ये जबरदस्‍त सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद X पर एनिमल ट्रेलर लगातार ट्रेंड कर रहा है।

बाप-बेटे की बातचीत के अलावा इस ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन सीन, इमोशनल सीन और बॉबी देओल का खौफ नजर आया है। इस ट्रेलर में रणबीर अपने पापा दुनिया से लड़ते नजर आए हैं और एकदम खूंखार अवतार में दिखें हैं। ट्रेलर में बॉबी देओल की एंट्री भी एकदम कमाल की है। आखिरी में उनका और रणबीर का एक फाइट सीन भी है।

ANIL KAPOOR

सैम बहादुर के साथ होगा मुकाबला

बता दें कि एनिमल का निर्देशन अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। फिल्‍म में जब रणबीर कपूर का लुक सामने आया था, तब इस फिल्‍म ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्‍म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना और शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। एनिमल का मुकाबला विक्‍की कौशल की सैम बहादुर के साथ होगा। दोनों ही फिल्‍में 1 दिसंबर को रिलीज होंगी। सैम बहादुर का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।

sddefault

‘एनिमल’ को मिला है ‘ए’ सर्टिफिकेट

‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुलासा किया था कि  सीबीएफसी ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का रन टाइम भी रिवील किया था। बता दें कि ये फिल्म 3 घंटे 23 मिनट 21 सेकंड की है।

X8Jgp06pVQ

‘एनिमल’ स्टार कास्ट

‘एनिमल’ की स्टार कास्च की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

हीरो से कम नहीं हैं विलेन बॉबी देओल

अर्जुन सिंह को एक दिन खबर मिलती है कि उसके पिता पर किसी ने गोली चला दी है। इसके बाद वो बिना सोचे- समझे एक बड़ी और खतरनाक जंग पर निकल जाता है। इस जंग में अर्जुन सिंह इंसान से जानवर बन जाता है। पिता के हमलावर की जान लेना ही अब उसकी जिंदगी का मकसद है, लेकिन दुश्मन भी अर्जुन सिंह से किसी मामले में कम नहीं है। एनिमल की कहानी दोनों की इस जंग के साथ आगे बढ़ती है।

animal movie

एनिमल की तगड़ी स्टार कास्ट

फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट इसकी स्टार कास्ट है। रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना फिल्म में शामिल हैं। इनके अलावा तृप्ति डिमरी, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर भी एनिमल का हिस्सा है।

कब रिलीज होगी फिल्म ?

संदीप रेड्डी वांगा साउथ के जाने-माने डायरेक्टर हैं। हिंदी बेल्ट में उन्हें पहचान फिल्म कबीर सिंह ने दिलाई। फिल्म सुपरहिट रही थी और अब संदीप रेड्डी वांगा अपनी दूसरी फिल्म एनिमल के साथ एक बार फिर हंगामा मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज ने किया है। एनिमल कुछ दिनों बाद 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।