संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। बीएपीएस द्वारा निर्मित यह हिंदू मंदिर बेहद भव्य और विराट है।
बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश से बाहर एक बार फिर बड़े हिंदू मंदिर का पीएम मोदी उद्घाटन कर रहे हैं। इसके लिए पीएम मोदी मंगलवार दोपहर दो दिन के दौरे पर अबू धाबी पहुंचे, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गले मिले। अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित यह हिंदू मंदिर 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बना है।

25 हजार से अधिक पत्थरों से तैयार
अबू धाबी के हिंदू मंदिर के अग्रभाग पर बलुआ पत्थर पर बेहतरीन नक्काशी है। जिसे राजस्थान और गुजरात के कुशल कारीगरों ने मिलकर 25,000 से अधिक पत्थर के टुकड़ों से तैयार किया है। मंदिर के लिए उत्तरी राजस्थान से अच्छी-खासी संख्या में गुलाबी बलुआ पत्थर अबू धाबी लाया गया है।

40 हजार से अधिक लोगों ने लिया भाग
‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा कहते हैं, “शाम को, प्रधान मंत्री ने जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। 40,000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में भाग लिया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति को द्विपक्षीय संबंधों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, भारतीय समुदाय को उनके समर्थन और बीएपीएस मंदिर के निर्माण के लिए भूमि देने के लिए धन्यवाद दिया।

यूएई के 35 लाख भारतीयों में उत्साह
यूएई में आज हो रहे हिंदू मंदिर के उद्घाटन को लेकर यहां रह रहे भारतीयों में भारी उत्साह है। यूएई में लगभग 35 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो देश की कुल जनसंख्या का 35 फीसदी है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 700 से ज्यादा सांस्कृतिक कलाकारों की एक प्रदर्शनी शामिल है, जो भारतीय कलाओं की विशाल विविधता को जीवंत करती है। इस कार्यक्रम को लेकर न सिर्फ यूएई में बल्कि दुनियाभर के भारतीयों में खासा रोमांच देखा जा रहा है।




	