IND Vs AUS T-20

IND Vs AUS T-20 : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, संकट के छाए काले बादल, प्लेइंग-11 में इन खिलाड़ियों को मौका

खेल गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर हरियाणा

IND Vs AUS T-20 Update : वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारत टीम वीरवार को उसके खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने उतरने वाली है। यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होने वाला है। इससे पहले शाम 6:30 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस होगा। बता दें कि भारतीय टीम अभी तक वर्ल्ड कप की हार का गम भुला नहीं सकी है कि उसे फिर से उसी टीम के खिलाफ खेलना पड़ रहा है, जिसने उसे वर्ल्ड कप में मात दी थी।

इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम भारत की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ शुरुआती तीन मैचों में उप कप्तान रहेंगे। आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर वापसी के साथ उप कप्तान होंगे। अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अब सभी टीमों का फोकस टी-20 पर है। सूर्यकुमार केवल 96 घंटे के अंदर मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक युवा टीम का नेतृत्व करेंगे। ऐसे में भारतीय टीम आज का मुकाबला जीत जाती है तो उसकी ऑस्ट्रेलिया पर लगातार तीसरी टी-20 जीत होगी। वहीं मेजबान टीम के सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगातार तीसरी सीरीज की जीत हो सकती है।

बता दें कि पिछले दो बार पहले वर्ष 2020 और वर्ष 2022 में खेले गए सीरीज में भारत को जीत मिल चुकी है। मैच शुरू होने से पहले संकट के रूप में आसमान में काले बादल छाए हैं। वहीं वेदर रिपोर्ट की मानें तो दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मुकाबले में विलंब हो सकता है। अगर बारिश होती है तो मैच के दौरान थोड़ी ठंड बढ़ सकती है। वहीं भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने हैं। इसके बाद टीम अफ्रीका में 3 टी20 मैच खेलेगी। वहीं 3 मैच जनवरी माह में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाएंगे। इनके अलावा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी और फिर आईपीएल खेला जाएगा।

Whatsapp Channel Join

मुकाबला 1

दोनों टीमों के प्लेइंग-11 में शामिल खिलाड़ी

विशाखापट्टनम में टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, विकेट कीपर जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार को जगह दी गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में कप्तान मैथ्यू वेड, आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, शॉन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जांपा शामिल हैं।

बता दें कि अगले वर्ष आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 4 जून से होने जा रहा है। इससे पहले टीम भार को कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। साथ ही वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2024 सीजन भी खेलना है। ऐसे में यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बेहद खास रहेगी। भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड पर में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका माना जा रहा है।

भारत की पहली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ

माना जा रहा है कि खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार ने कुछ माह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है, लेकिन उनकी पहली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होगी। जिसमें विश्वकप में भाग लेने वाले कुछ खिलाड़ी जैसे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, लेग स्पिनर एडम जाम्पा और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ शामिल हैं।

इसके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, टिम डेविड जैसे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हैं। अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति के बावजूद मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम काफी मजबूत मानी जा रही है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का खाका तैयार करने में मिल सकती है मदद

पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के नाम पर सबसे छोटे प्रारूप में खेलने के लिए विचार नहीं किया जा रहा है। चयनकर्ताओं को इस सीरीज से अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का खाका तैयार करने में मदद मिल सकती है। वहीं अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने अभी तक भारत की तरफ से जितने मैच खेले हैं, उनमें प्रभावित किया है। यही बात भदौही के यशस्वी, तिलक और मुकेश पर लागू होती है, जबकि एशियाई खेलों के दौरान पदार्पण करने वाले जितेश को ईशान किशन की मौजूदगी के कारण इंतजार करना होगा।

भारत के इन खिलाड़ियों ने अभी तक वेस्टइंडीज, आयरलैंड और एशियाई खेलों में औसत दर्जे के मुकाबले का सामना किया है। ऐसे में केन रिचर्डसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट और बाएं हाथ के जेसन बेहरनडोर्फ जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी वाले ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने भारत के इन खिलाड़ियों की असली परीक्षा होने जा रही है। अब कुछ माह इन युवा खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण मुकाबले होंगे, जिसके आधार पर विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए उनकी काबिलियत सामने आ सकती है।