World Cup 2023

World Cup 2023 : पहले जूते में शराब, अब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर रखी लात, लोग बोलें ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के जश्न के तरीके खराब

Sports गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर

ICC Cricket World Cup 2023 Ind vs Aus : दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के क्रिकेट मैदान पर रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। अब भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के जश्न कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसकी प्रशंसकों की ओर से काफी निंदा की जा रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिचेल मार्श की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हैं। मार्श की इस हरकत को कुछ लोग उनका आत्मविश्वास बता रहे हैं तो कुछ लोगों ने इसे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान बताया है।

हालांकि यह कोई नई बात नहीं है कि जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी जीत की खुशी का इजहार अलग तरीके से किया हो। इससे पहले भी इस टीम के खिलाड़ियों का अजीब तरह से जश्न मनाने के तौर-तरीके सामने आ चुके हैं। बता दें कि वर्ष 2021 में टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा ही किया था, जो काफी चर्चा का विषय बन गया था। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में टी 20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद ऑस्ट्रलियन खिलाड़ियों का जूते में बियर डालकर पीने का वीडियो वायरल हुआ था। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मार्कस स्टोनिस और मैथ्यू वेड दोनों खिलाड़ियों ने जूते से बियर डालकर पी थी। जहां इस हरकत को जश्न का हिस्सा माना जा रहा था तो वहीं कुछ लोगों ने इसे गंदी हरकत करार दिया था।

अब वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने के बाद मिचेल मार्श की उस पर पैर रखे फोटो प्रशंसकों को काफी अपमानजनक लगी है। प्रशंसकों का कहना है कि यह एक ऐसा सम्मान है, जिसे पाने के लिए एक क्रिकेटर अपनी पूरी जिंदगी और मेहनत  लगा देते हैं। मिचेल ने तो जश्न के तौर पर ट्रॉफी पर पैर रख दिए। यह एक भद्दी और चौंकाने वाली हरकत है।

कुछ प्रशंसकों ने मार्श को नसीहत तक दे डाली। उनका कहना है कि मार्श यह एक पेशेवर खिलाड़ियों का रवैया नहीं है। क्या एक पेशेवर खिलाड़ी इतने बड़े पुरस्कार के साथ इस प्रकार पेश आएगा? उन्होंने कहा कि किसी को इतना भी नहीं मिलना चाहिए कि वह उसका सम्मान करना ही भूल जाए।

कुछ लोगों का कहना है कि यह सांस्कृतिक का फर्क है। जब इन लोगों को किताबों पर पैर रखने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, जिसके बारे में वह सपने में भी नहीं सोच सकते। कुछ लोगों ने इस हरकत को मिचेल मार्श का खराब रवैया बताया है। उन्होंने खिलाड़ी को ट्रॉफी का सम्मान करने की नसीहत तक दे डाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *