Madhya Pradesh politics

MP में Congress को लग सकता है बड़ा झटका, पूर्व सीएम Kamalnath सांसद बेटे के साथ छोड़ सकते हैं कांग्रेस का हाथ, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज, दोनों चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली रवाना

देश पलवल बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

Madhya Pradesh politics : मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। यहां जल्द ही कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की चर्चाओं की अटकलें तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा सांसद नकुलनाथ के सोशल मीडिया प्रोफाइल से पार्टी का नाम और लोगो दोनों गायब हो गए हैं। कमलनाथ के करीबी सूत्रों की मानें तो पिता-बेटे की जोड़ी 19 फरवरी को भाजपा में शामिल हो सकती है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजनीति में कमलनाथ को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कमलनाथ के करीबी विधायक का दावा है कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ 19 फरवरी को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक भाजपा और कमलनाथ की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सूत्रों का दावा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के साथ करीब 12 विधायक और एक मेयर कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

कमलनाथ 1

वहीं कमलनाथ के खास माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है। पहले कांग्रेस के पंजे के चिह्न के साथ उनकी फोटो थी, लेकिन अब किसी भी पार्टी का लोगो नहीं है।

कमलनाथ 3

जानिए क्यों नाराज है कमलनाथ?

कमलनाथ के बारे में कहा जाता है कि वह राज्यसभा जाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने अशोक सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में कमलनाथ की नाराजगी तब भी देखने को मिली, जब वह अशोक सिंह के नामांकन में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि जब पार्टी ने अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया था तो कमलनाथ ने अशोक सिंह को शुभकामनाएं दी थीं।

कमलनाथ 2

भाजपा नेताओं ने इशारों-इशारों में दिए संकेत

बता दें कि कमलनाथ अपना छिंदवाड़ा दौरा बीच में ही कैंसिल कर सांसद बेटे के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। जिससे उनके पार्टी छोड़ने की बातों को बल मिला है। वहीं भाजपा नेताओं ने भी इशारों-इशारों में कमलनाथ के पार्टी में शामिल होने की बात कहना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश के भाजपा नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ सहित अन्य लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। भाजपा नेता ने फोटो के कैप्शन में लिखा है जय श्रीराम।

वहीं नकुलनाथ की सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस के नाम और लोगो गायब होने से उनके पार्टी छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। उन्होंने एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगो और नाम हटा लिया है। इसकी जगह उन्होंने लिखा है संसद सदस्य, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)।

कमलनाथ 4

कमलनाथ का मध्यप्रदेश में रह चुका है बड़ा कद

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं का जोर जारी था। अब उनके बेटे की प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम गायब होना, इन बातों को और भी ज्यादा आधार दे रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ का कद बड़ा रहा है। वह मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के अलावा मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं। कमलनाथ वर्ष 1980 में पहली बार छिंदवाड़ा सीट से सांसद बने थे। वह 9 बार छिंदवाड़ा सीट से सांसद रह चुके हैं। साथ ही उनकी पत्नी अल्का नाथ भी सांसद रहीं है। अब उनके बेटे छिंदवाड़ा से सांसद हैं।

कमलनाथ 5

दिग्विजय सिंह बोलें उम्मीद नहीं लगाई जा सकती

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि उनके भाजपा में शामिल होने की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने गांधी-नेहरू परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि कमलनाथ हमेशा साथ खड़े रहे हैं। ऐसा व्यक्ति भाजपा के साथ कैसे जा सकता है। बता दें कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ही कांग्रेस का सीएम चेहरा थे, लेकिन पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

कमलनाथ 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *