6 बॉल 6 छक्के लगाने वाले पूर्व क्रिकेटर की जिंदगी में आईं एक नन्ही परी, सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो डाल बताया बेटी का नाम

Sports देश बॉलीवुड मनोरंजन

बेटे के बाद अब पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की वाइफ बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल हेजल कीच ने 25 अगस्त को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। यह खुशखबरी उन्होंने अपने फैन्स को सोशल मीडिया के माध्यम से दी। यूवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की फोटो डाली और लिखा ‘Sleepless nights have become a lot more joyful as we welcome our little princess Aura and complete our family’.

युवराज ने अपनी फैमिली फोटो को कैप्शन इंगलिश में दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि “रातों की नींद बीना सोए अब और खूबसूरत हो गई है क्योंकि हम अपनी छोटी राजकुमारी औरा का स्वागत करते हैं, जिसके आने का बाद हमारा परिवार पूरा हो गया है।”

पहले बच्चे की घोषणा भी की थी सोशल मीडिया पर

बता दें कि युवराज और हेजल का पहले एक बेटा भी है जिसका जन्म 25 जनवरी 2022 को हुआ था। युवराज और हेजल ने अपने पहले बच्चे के आने की घोषणा भी सोशल मीडिया पर की थी। इस बार भी उन्होंने अपनी बेटी के पैदा होने की खुशी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर जाहिर की। सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे कई बडे़-बड़े लोगों ने पोस्ट पर कमेंट कर बधाई दी।

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी

गौरतलब है कि भारत के शानदार पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल एक्ट्रेस हेजल कीच से 30 नवंबर 2016 को शादी की थी। युवराज कुछ साल पहले कपिल शर्मा शो में अपनी पत्नी हेजल के साथ आए थे जहां उन्होंने अपनी पूरी कहानी बताई था। युवराज और हेजल ने लव मैरीज की थी। युवराज ने बताया था कि शुरूआत में तो युवराज हेजल के लिए पागल थे और उनसे बात करने को भी तरसते थे लेकिन हेजल उन्हें पसंद नहीं करती थीं।

एक मुलाकात के लिए यूवी ने बेले कई पापड़

युवराज ने बताया कि उन्हें हेजल के साथ पहली डेट पर जाने के लिए करीब तीन साल तक पापड़ बेलने पड़े। जिसके बाद दोनों ने मिलना शुरू किया और कुछ वक्त एक साथ गुजारा। फिर जब हेजल के दिल में भी युवी के लिए प्यार आया तब हेजल ने युवी का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया। कुछ इस तरह की मशक्कत के बाद इनकी शादी हुई थी।

बता दें कि कपिल शर्मा शो में हेजल ने यह भी बताया था कि उन्हें क्रिकेट में कोई इंट्रस्ट नहीं है और न ही वो जानती की युवराज सिंह ने कभी 6 बॉल 6 छक्के भी मारे थे।