प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पर अहम यात्रा की। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 1800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया और देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन गगनयान का समीक्षा किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन के लिए भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया और उन्हें एस्ट्रोनॉट विंग्स दिए। इस अनोखे मिशन में शामिल होने वाले एस्ट्रोनॉट्स में ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं, उन्हें रूस में प्रशिक्षण भी मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में देश ने पहली बार 4 गगनयान यात्रियों का चयन किया है। ये न केवल 4 व्यक्ति हैं, बल्कि ये हमारे देश की ताकत हैं, जो 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को अंतरिक्ष तक पहुंचा सकती हैं। 40 सालों के बाद किसी भारतीय को अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है और इस बार वक्त काउंटडाउन और रॉकेट सब हमारे हैं।
भारत की अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया उत्साह
इसके अलावा मोदी ने बताया कि 2035 तक भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा। जिससे भारत अंतरिक्ष की अध्ययन कर सकेगा। भारतीय एस्ट्रोनॉट हमारे अपने रॉकेट पर सवार होकर चंद्रमा की सतह पर उतरेंगे। प्रधानमंत्री ने यहां इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि गगनयान मिशन के लिए भारत में बनाए गए अधिकांश उपकरण हैं। जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को भी एक नया उत्साह मिलेगा।
तमिलनाडु-महाराष्ट्र का दौरा करेंगे मोदी
मोदी ने बताया कि वह तमिलनाडु और महाराष्ट्र का भी दौरा करेंगे, उन्हें 2 दिनों के लिए यहां रहना है। तमिलनाडु में उनकी मौजूदगी में लगभग 17 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन होगा। महाराष्ट्र में भी 4900 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण होगा।
महिलाओं के लिए 825 करोड का रिवॉल्विंग फंड
उन्होंने महाराष्ट्र में कई योजनाओं रेल, सड़क, सिंचाई के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों को भी लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं शुरू की। भारतीय महिलाओं के लिए 825 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड भी संबद्ध करेंगे। इसके साथ ही राज्य भर में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे।