PM Modi reaches VSCC Center in Thiruvananthapuram

Gaganyaan Mission : तिरुवनंतपुरम के VSCC सेंटर पहुंचे PM Modi, 3 स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर Projects का किया Inaugurates, 4 Astronauts के नामों का किया ऐलान

गुरुग्राम देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पर अहम यात्रा की। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 1800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया और देश के पहले मैन्ड स्पेस मिशन गगनयान का समीक्षा किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन के लिए भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया और उन्हें एस्ट्रोनॉट विंग्स दिए। इस अनोखे मिशन में शामिल होने वाले एस्ट्रोनॉट्स में ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं, उन्हें रूस में प्रशिक्षण भी मिला है।

pm in vssc

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में देश ने पहली बार 4 गगनयान यात्रियों का चयन किया है। ये न केवल 4 व्यक्ति हैं, बल्कि ये हमारे देश की ताकत हैं, जो 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को अंतरिक्ष तक पहुंचा सकती हैं। 40 सालों के बाद किसी भारतीय को अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है और इस बार वक्त काउंटडाउन और रॉकेट सब हमारे हैं।

MODI SIVAN

भारत की अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया उत्साह

इसके अलावा मोदी ने बताया कि 2035 तक भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा। जिससे भारत अंतरिक्ष की अध्ययन कर सकेगा। भारतीय एस्ट्रोनॉट हमारे अपने रॉकेट पर सवार होकर चंद्रमा की सतह पर उतरेंगे। प्रधानमंत्री ने यहां इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि गगनयान मिशन के लिए भारत में बनाए गए अधिकांश उपकरण हैं। जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को भी एक नया उत्साह मिलेगा।

Screenshot 2390

तमिलनाडु-महाराष्ट्र का दौरा करेंगे मोदी

मोदी ने बताया कि वह तमिलनाडु और महाराष्ट्र का भी दौरा करेंगे, उन्हें 2 दिनों के लिए यहां रहना है। तमिलनाडु में उनकी मौजूदगी में लगभग 17 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन होगा। महाराष्ट्र में भी 4900 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण होगा।

Gaganyaan mission 202401081259112039 H@@IGHT 503 W@@IDTH 670

महिलाओं के लिए 825 करोड का रिवॉल्विंग फंड

उन्होंने महाराष्ट्र में कई योजनाओं रेल, सड़क, सिंचाई के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों को भी लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं शुरू की। भारतीय महिलाओं के लिए 825 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड भी संबद्ध करेंगे। इसके साथ ही राज्य भर में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे।

Screenshot 2389

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *