gangster goldy braad ke rishtedaaro va najdikiyo ke ghar me police ne ki chaapemaari

गैंगस्टर Goldy Braad के रिश्तेदारों व नजदीकियों के घर में पुलिस ने की छापेमारी

देश बड़ी ख़बर हरियाणा

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश में छापे मारे। मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में पुलिस कार्रवाई की गई है। मुक्तसर में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के रिश्तेदारों व नजदीकियों के घर में पुलिस ने छापामारी की। उनसे गैंगस्टर के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं गोल्डी बराड़ के नजदीकियों में, जो जेल में बंद हैं या जमानत पर आए हुए हैं, की रिपोर्ट भी ली जा रही है। सुबह से ही पुलिस की कार्रवाई चल रही है।

जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने नजदीकियों के घर पहुंच की है। पंजाब के एडीजीपी कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि गोल्डी बराड़ के खिलाफ हम काम कर रहे हैं और उसके 1000 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। बठिंडा में पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 81 ठिकानों पर छापामारी की। पुलिस की 30 टीमों में शामिल साढे़ तीन सौ पुलिसकर्मी गुरुवार सुबह ही छापामारी के लिए रवाना हो गए थे। 

Screenshot 669

राज्य के सभी जिलो में जारी तलाशी अभियान

Whatsapp Channel Join

पंजाब पुलिस का यह अभियान श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन अमृतसर और ग्रामीण इलाकों सहित राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कई पुलिस टीमें इस ऑपरेशन का हिस्सा हैं। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस ऑप्रेशन में एसपी डिटेक्टिव सहित 4 डीएसपी और 100 पुलिस कर्मी सर्च अभियान कर रहे हैं।

21 09 2023 goldy brar 23535856 105846559

मूसेवाला की हत्या का आरोपी है बराड़
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी बराड़ कनाडा में छिपा है। बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे लगभग 13 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस है और वह भारत और कनाडा दोनों में कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा वांछित है।