Copy of Copy of गोपालपुर जू में जल्द गूंजेगी नई शेरनी की दहाड़11

तेरे नाम लुक, तिहाड़ से सीधा अस्पताल — CM नहीं, बवाना था साहब!

देश

➤ जेल से निकलते ही ‘तेरे नाम’ हेयरस्टाइल और सफेद शर्ट-नीली जींस में दिखा बवाना
➤ हाईकोर्ट से मिली 6 घंटे की कस्टडी परोल, बीमार पत्नी से मिलने की थी गुहार
➤ दिल्ली पुलिस की जबरदस्त सिक्योरिटी में अस्पताल पहुंचा गैंगस्टर, भीड़ में मचा कौतूहल

दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना को जब दिल्ली हाईकोर्ट से एक दिन की कस्टडी परोल मिली, तो वह ऐसा बाहर निकला जैसे किसी फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही हो। सिर पर सलमान खान की ‘तेरे नाम’ वाली हेयरस्टाइल, शरीर पर सफेद शर्ट और नीली जींस — और चाल ऐसी जैसे 100 केस की थकावट साथ लादे हो।

Whatsapp Channel Join

पत्नी की तबीयत बिगड़ने के चलते कोर्ट ने उसे एक जुलाई को 6 घंटे की कस्टडी परोल दी, ताकि वह अस्पताल जाकर हालचाल पूछ सके। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि बवाना सिर्फ अपनी पत्नी और डॉक्टर से ही मिल सकेगा, किसी और से मिलने की इजाजत नहीं होगी।

लेकिन चर्चा सिर्फ परोल की नहीं थी — चर्चा थी सिक्योरिटी की। जिस अंदाज़ में दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना को अस्पताल पहुंचाया, उसमें कई लोगों को शक हुआ कि कहीं कोई VIP आ रहा है। कई गाड़ियों का काफिला, कमांडो तैनाती, और ट्रैफिक कंट्रोल — मतलब दिल्ली में कुछ मिनटों के लिए बवाना ही कानून बन गया।

नीरज बवाना पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी, धमकी और गैंगवार जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। वह तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन माना जाता है कि वहां से भी वह गैंग ऑपरेट करता रहा है।

2021 में हुए पहलवान सागर धनकड़ हत्याकांड में भी बवाना का नाम सामने आया था। उस मामले में ओलंपियन सुशील कुमार भी आरोपी बना था।

अब भले ही वह परोल पर निकला हो, लेकिन लुक और सिक्योरिटी देख कर हर किसी के मन में यही सवाल उठा — ये परोल थी या बवाना के लिए शूटिंग डे?