Copy of Copy of Add a heading16

IND vs ENG बर्मिंघम टेस्ट: भारत की बढ़त 400 के पार, गिल ने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, पंत की ताबड़तोड़ फिफ्टी

देश

भारत की कुल बढ़त 408 रन, दूसरी पारी में स्कोर 228/3
गिल बने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
पंत ने 65 रनों की तेज पारी खेली, शतकीय साझेदारी कर चुके हैं गिल-पंत



बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 408 रन की विशाल बढ़त बना ली है। भारत की दूसरी पारी में 228/3 रन हो चुके हैं और शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत के बीच शतकीय साझेदारी चल रही है। इस दौरान दोनों ने अर्धशतक पूरे किए, लेकिन पंत 65 रन बनाकर आउट हो गए।

इस मैच के नायक रहे कप्तान शुभमन गिल, जो पहली पारी में 269 रन ठोक चुके थे, उन्होंने दूसरी पारी में 25वां रन बनाते ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वे अब एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने यह रिकॉर्ड 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था, जब उन्होंने एक टेस्ट में कुल 293 रन बनाए थे।

Whatsapp Channel Join

टीम इंडिया ने शनिवार सुबह 64/1 से आगे खेलना शुरू किया था। यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद केएल राहुल (55) को जोश टंग ने बोल्ड कर दिया। करुण नायर (26 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद गिल और पंत ने मोर्चा संभाला।

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड 407 रन पर ऑलआउट हुआ। इस तरह भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली थी, जिसे अब बढ़ाकर 408 रन कर लिया गया है।

प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो भारत की टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं, जबकि इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स कर रहे हैं।