CT 12

सात हजार सस्ता हुआ सोना, निवेश का सुनहरा मौका या खतरा?

देश
  • 21 अप्रैल के ऑल टाइम हाई के बाद सोने की कीमतों में करीब 7,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई
  • शुक्रवार को दिल्ली में सोना 1,080 रुपये महंगा होकर 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा
  • डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती और वैश्विक बाजार में नरमी ने कीमतों पर डाला असर


Gold Price Today:
बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। 21 अप्रैल को 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई को छूने के बाद अब तक सोना करीब 7,000 रुपये सस्ता हो गया है। शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में हालांकि इसमें फिर से तेजी देखी गई और यह 1,080 रुपये उछलकर 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके बावजूद बीते दिनों की तुलना में इसकी कीमत अब भी नीचे बनी हुई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक शुक्रवार को सुबह के कारोबार में 24 कैरेट सोना 407 रुपये गिरकर 93,954 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि पहले यह 94,361 रुपये पर था। इसी तरह चांदी का भाव 1 किलो के लिए 94,125 रुपये रहा, जो पहले के मुकाबले हल्की गिरावट दिखाता है। हालांकि, शुक्रवार शाम तक चांदी की कीमतों में फिर से जोरदार उछाल आया और यह 1,600 रुपये चढ़कर 97,100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई।

कीमतों में उतार-चढ़ाव के पीछे के कारणों की बात करें तो विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में नरमी आने से सोने की सेफ हेवन डिमांड में गिरावट आई है। साथ ही हालिया ब्याज दरों को स्थिर रखने के अमेरिकी संकेतों ने भी सोने जैसे बिना ब्याज वाले एसेट्स की चमक को कमजोर किया है। दूसरी ओर प्रॉफिट बुकिंग के चलते भी निवेशकों ने हाल में मुनाफा वसूली की, जिससे भाव गिरा। वहीं, चांदी की मांग में सौर ऊर्जा पैनलों पर टैरिफ की वजह से पहले दबाव था, लेकिन ट्रेड डील की उम्मीदें इसे उछाल दे सकती हैं।

Whatsapp Channel Join

एक अन्य बड़ा कारण डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मजबूत होना है। शुक्रवार को रुपया 40 पैसे की मजबूती के साथ 84 रुपये प्रति डॉलर से नीचे आ गया, जो बीते सात महीनों का सबसे मजबूत स्तर है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें नरम बनी हुई हैं, जहां यह 3,265 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जबकि 22 अप्रैल को यह 3,500 डॉलर प्रति औंस तक गया था।

विशेषज्ञों की सलाह है कि मौजूदा गिरावट सोना खरीदने का बेहतर मौका हो सकता है, लेकिन बाजार की अस्थिरता को देखते हुए निवेश से पहले सतर्कता जरूरी है।