अगर आपको किसी सरकारी दफ्तर में जरूरी काम है, तो अब और देर न करें। क्योंकि 10 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक लगातार 5 दिन सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों के चलते आम जनता को जरूरी कामों में दिक्कत आ सकती है, वहीं कर्मचारियों को घूमने-फिरने और आराम करने का बेहतरीन मौका मिल गया है।
ये हैं छुट्टियों की तारीखें और वजह:
- 10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती
- 11 अप्रैल (शुक्रवार) – ब्रिज हॉलीडे (बीच में पड़ने के कारण कर्मचारी छुट्टी ले सकते हैं)
- 12 अप्रैल (शनिवार) – महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
- 13 अप्रैल (रविवार) – नियमित साप्ताहिक अवकाश
- 14 अप्रैल (सोमवार) – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत
इन छुट्टियों के चलते बैंक, सरकारी दफ्तर, कोर्ट, पोस्ट ऑफिस जैसे संस्थान लगातार 5 दिन बंद रहेंगे। अगर आपको इनसे जुड़ा कोई काम है—जैसे फॉर्म भरना, दस्तावेज़ जमा करना, या किसी अधिकारी से मिलना है तो इस काम को 9 अप्रैल तक या फिर 15 अप्रैल के बाद ही निपटाया जा सकेगा।
कर्मचारियों के लिए यह है ‘रिलैक्सेशन पैकेज’
सरकारी कर्मचारियों के लिए ये छुट्टियां मिनी वेकेशन जैसी हैं। न वर्कलोड, न ट्रैफिक—बस सुकून के पांच दिन! ऐसे में कई लोग परिवार के साथ आउटिंग, ट्रैवल या घर पर आराम करने की योजना बना रहे हैं।