IND vs BAN Updates

World Cup 2023 : Hardik Pandya को स्कैन्स के लिए ले जाया गया, मैच में नहीं करेंगे bowling और fielding, टीम के लिए बड़ा झटका

Sports देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

World Cup 2023 IND vs BAN Updates : वर्ल्ड कप 2023 के तहत पुणे में आज भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच मुकाबला है। दोनों टीमों का यह इस टूर्नामेंट में चौथा मुकाबला है। बांग्लादेश ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। वहीं टीम भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया को चोट लगने की खबर सामने आई है। बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के टीम इंडिया के चौथे लीग मैच में वह गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। मैदान पर ट्रीटमेंट भी मिला, लेकिन यह काफी नहीं रहा और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।

अब खबर सामने आ रही है कि हार्दिक पांडया को स्कैन्स के लिए ले जाया गया है। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। वह आज मैच में गेंदबाजी और फिल्डिंग नहीं करेंगे। हालांकि उनकी बल्लेबाजी पर निर्णय मैच के दौरान लिया जाएगा। बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हार्दिक पांडया को चोट लगने के बाद मेडिकल टीम ने देखा, लेकिन शुरुआती ट्रीटमेंट से उन्हें फायदा नहीं हुआ। ऐसे में उनको स्कैन्स के लिए ले जाया गया, जहां मेडिकल टीम ये यह जांच करेगी कि कोई फ्रैक्चर तो नहीं हुआ है। इसी के चलते इस मैच में आगे गेंदबाजी और फिल्डिंग नहीं कर पाएंगे। अगर बल्लेबाजी आती है तो वह बैटिंग जरूर करेंगे। हालांकि इस सवाल का जवाब मैच के दौरान ही मिलेगा।

हार्दिक

भारत अपने पिछले तीनों मुकाबले जीतकर यहां पहुंचा है, जबकि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराने के बाद बाकी के दोनों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम इंडिया यहां चौथी जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम आज हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी।

पांडया

बता दें कि हार्दिक पांडया भारत के लिए पारी का 9वां ओवर लेकर मैदान में पहुंचे थे। उनके कोटे का वह पहला ओवर था। उसी ओवर की तीसरी गेंद पर सामने की ओर चौका लगा, जिसे रोकने के चक्कर में वह चोटिल हो गए। मैदान पर फीजियो ने टेपिंग की और गर्म पट्टी बांधी, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ। वह गेंदबाजी करने की कोशिश में दिखे, लेकिन दर्द बहुत ज्यादा होने के कारण उन्हें स्कैन्स के लिए ले जाया गया। उधर विराट कोहली ने उनके ओवर को पूरा किया और पांडया मैदान से बाहर चले गए।