download 24

BJP का मिशन 2024 : Karnal में राज्य स्तरीय रैली की तैयारी, गृह मंत्री Amit Shah कर सकते हैं शिरकत

करनाल देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा में भाजपा सरकार 26 अक्टूबर को अपने 9 वर्ष पूरे करने जा रही है। हरियाणा भाजपा ने इसके लिए मेगा प्लान तैयार किया है। पार्टी प्रदेश में राज्य स्तरीय एक बड़ी रैली की तैयारी कर रही है। फिलहाल यह रैली जीटी रोड बेल्ट पर सीएम सिटी करनाल में करने पर विचार किया जा रहा है।

हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर हरियाणा में एक बड़ी रैली करने की तैयारी में नजर आ रही है, क्योंकि यह रैली जीटी रोड बेल्ट पर सीएम सिटी करनाल में करने पर विचार-विमर्श चल रहा है। इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की राज्य स्तरीय रैली में शामिल होंगे। जिसको लेकर हरियाणा प्रदेश सरकार ने अमित शाह से 26, 27 और 28 अक्तूबर में से किसी एक दिन के लिए समय मांगा है।

बता दें कि प्रदेश सरकार के 9 वर्ष 26 अक्टूबर को पूरे होने वाले है। जिसको लेकर राज्य सरकार की कोशिश है कि वह 26 अक्टूबर को ही रैली का आयोजन करे और उसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हों। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा आने के बाद भाजपा के चुनाव अभियान के तेज गति मिलेगी। पार्टी और सरकार मिलकर पहले ही मिशन 2024 की शुरुआत कर चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर जिले में जाकर जनसंवाद कर रहे हैं, जबकि सांसदों व मंत्रियों को भी जनसंवाद करने को कहा गया है।

Whatsapp Channel Join

अंसतुष्ट कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का प्रयास

भाजपा लोकसभा स्तर पर पूरे प्रदेश में मॉनीटरिंग कम कॉल सेंटर खोलने जा रही है, जहां से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के धरातल पर लाभ पहुंचने की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यालय के छह बड़े अधिकारियों को लोकसभावार फील्ड में उतारा है, जो सरकार और संगठन के बीच समन्वय बढ़ाने के साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं। जिसके साथ ही असंतुष्ट कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और टिकट के दावेदार नेताओं के बारे में वास्तविक फीडबैक जुटाया जा रहा है।

प्रदेश में जनसंवाद व बैठकों का दौर बढ़ा

मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सचिवों की बैठकों का सिलसिला भी बढ़ा रखा है। विपक्ष के तमाम विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि वे पोर्टल व्यवस्था को बंद नहीं करने वाले हैं, क्योंकि इससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आने के साथ ही वास्तविक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री अपने नेतृत्व की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने अपना पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इतना ही नहीं स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा भी प्रदेश के जिलों में पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

हिसाब -किताब तैयार करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने अपने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और प्रधान सचिव उमाशंकर समेत सभी बड़े अधिकारियों को 9 वर्ष का हिसाब-किताब तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। अमित शाह के कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समन्वयक स्थापित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री संभावित रूप से करनाल में होने वाली रैली में नौ साल का हिसाब देने के साथ ही 10वें साल में होने वाले कार्यक्रमों का रोडमैप भी पेश करेंगे।