Mysterious incident

Haryana : रहस्यमय घटना, मां की गला दबाकर हत्या करने के बाद बेटा बैग में शव लेकर पहुंचा प्रयागराज, पकड़े जाने पर खोला राज

देश बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हरियाणा के एक जिले में बेटे द्वारा अपनी मां की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं मां की हत्या करने के बाद बेटा स्वयं मां के शव को एक सूटकेस में लेकर करीब 800 किलोमीटर का ट्रेन से सफर करते हुए प्रयागराज तक ले गया, जिसने कभी सुना था कि प्रयागराज में मुक्ति मिलती है, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं पाया और पकड़े जाने पर पुलिस के सामने युवक ने सारे राज खोल डाले।

बता दें कि बिहार के रहने वाले एवं हाल निवासी हरियाणा के हिसार में रहने वाले युवक का नाम हिमांशु है। जिसने पुलिस के सामने अपने राज खोलते हुए बताया कि उसने मां से पैसों की मांग की थी, जिसको सुनकर मां भड़क गई, जिस पर दोनों में काफी कहासुनी हुई और अंत में हिमांशु ने अपनी मां का गला दबा दिया, जिससे उसकी मां की मौत हो गई। इसके बाद उसने सुना था कि संगम में अस्थियों को प्रवाहित करने पर मोक्ष मिलता है, इसलिए वह शव का बिना संस्कार किए वहां लेकर पहुंचा, लेकिन घाट पर पुलिस ने जांच कर उसे पकड़ लिया और सवाल किए जाने लगे। सवालों के घेरे में आने के बाद हिमांशु पूरी तरह से घबरा गया और उसने सारी सच्चाई पुलिस कर्मियों को बताई। जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंची।

1200 675 20276472 thumbnail 16x9 news13

दाह संस्कार करने पर था पकड़े जाने का डर

Whatsapp Channel Join

हिमांशु ने बताया कि उसने सोचा था कि मां का दाह संस्कार करने या बहन को बताने पर उसे पकड़ा जाएगा, इसलिए वह एक सूटकेस में मां के शव को रखकर प्रयागराज जाने का प्लान बनाया। उसने रात को संगम पहुंचकर कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन फिर भी उसने सूटकेस में मां के शव को प्रवाहित करने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और सवाल किया।

download 13

पोस्टमार्टम और जांच की चल रही तैयारी

वहीं हिमांशु द्वारा सच्चाई बताये जाने के बाद पुलिस ने हिमांशु को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद अब अदालत में पेश किया है। साथ ही बिहार में परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है, जो कि प्रयागराज पहुंच रहे है। अब पोस्टमॉर्टम और जांच के लिए तैयारी हो रही है। यह घटना किसी को रास नहीं आ रही है, क्योंकि बहुत से सवाल खुले हैं कि हिमांशु ने ऐसा कैसे किया, कैसे उसने इतनी दूर तक मां के शव को ले जाने का प्लान किया। घटना अभी भी सबके लिए रहस्यमय है।