हरियाणा के एक जिले में बेटे द्वारा अपनी मां की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं मां की हत्या करने के बाद बेटा स्वयं मां के शव को एक सूटकेस में लेकर करीब 800 किलोमीटर का ट्रेन से सफर करते हुए प्रयागराज तक ले गया, जिसने कभी सुना था कि प्रयागराज में मुक्ति मिलती है, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं पाया और पकड़े जाने पर पुलिस के सामने युवक ने सारे राज खोल डाले।
बता दें कि बिहार के रहने वाले एवं हाल निवासी हरियाणा के हिसार में रहने वाले युवक का नाम हिमांशु है। जिसने पुलिस के सामने अपने राज खोलते हुए बताया कि उसने मां से पैसों की मांग की थी, जिसको सुनकर मां भड़क गई, जिस पर दोनों में काफी कहासुनी हुई और अंत में हिमांशु ने अपनी मां का गला दबा दिया, जिससे उसकी मां की मौत हो गई। इसके बाद उसने सुना था कि संगम में अस्थियों को प्रवाहित करने पर मोक्ष मिलता है, इसलिए वह शव का बिना संस्कार किए वहां लेकर पहुंचा, लेकिन घाट पर पुलिस ने जांच कर उसे पकड़ लिया और सवाल किए जाने लगे। सवालों के घेरे में आने के बाद हिमांशु पूरी तरह से घबरा गया और उसने सारी सच्चाई पुलिस कर्मियों को बताई। जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंची।

दाह संस्कार करने पर था पकड़े जाने का डर
हिमांशु ने बताया कि उसने सोचा था कि मां का दाह संस्कार करने या बहन को बताने पर उसे पकड़ा जाएगा, इसलिए वह एक सूटकेस में मां के शव को रखकर प्रयागराज जाने का प्लान बनाया। उसने रात को संगम पहुंचकर कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन फिर भी उसने सूटकेस में मां के शव को प्रवाहित करने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और सवाल किया।

पोस्टमार्टम और जांच की चल रही तैयारी
वहीं हिमांशु द्वारा सच्चाई बताये जाने के बाद पुलिस ने हिमांशु को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद अब अदालत में पेश किया है। साथ ही बिहार में परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है, जो कि प्रयागराज पहुंच रहे है। अब पोस्टमॉर्टम और जांच के लिए तैयारी हो रही है। यह घटना किसी को रास नहीं आ रही है, क्योंकि बहुत से सवाल खुले हैं कि हिमांशु ने ऐसा कैसे किया, कैसे उसने इतनी दूर तक मां के शव को ले जाने का प्लान किया। घटना अभी भी सबके लिए रहस्यमय है।