1699694697

PAK vs ENG वर्ल्ड कप मैच Live, इंग्लैंड ने टॉस जीत कर चुनी बैटिंग, 31 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन

खेल देश बड़ी ख़बर हरियाणा

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और पाकिस्तान मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बैटिंग चुनी है। टीम ने 31 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं, जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर है। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है, जो रूट के वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे हो चुके हैं, वे ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बैटर बने हैं।

जॉनी बेयरस्टो 59 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हारिस रऊफ ने सलमान अली आगा के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो ने वनडे करियर की 17वीं फिफ्टी जमाई। इस वर्ल्ड कप में यह बेयरस्टो की दूसरी फिफ्टी है। डेविड मलान 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इफ्तिखार अहमद ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। टॉस से साफ हो गया है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रहा है, लिहाजा पाकिस्तान को चेज करते हुए 16 से 22 गेंद में टारगेट हासिल करना होगा। जो नामुमकिन है। पाकिस्तान 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। इंग्लैंड 8 मैचों में 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर है। आज का मैच जीतने पर इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट पक्का कर लेगी।

खराब गेंदों पर भी निकाली बाउंड्री
पावरप्ले में इंग्लैंड की शानदार शुरुआत रही। ओपनर डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को मजबूती दी। पाकिस्तान ने पहले फास्ट बॉलर्स के स्पैल से शुरुआत की। दोनों ओपनर्स ने फास्ट बॉलिंग को सावधानी से खेला और खराब गेंदो पर बाउंड्री भी निकाली। इस बीच पाकिस्तान ने विकेट निकालने के लिए 8वां और 10वां ओवर स्पिनर इफ्तिखार अहमद से भी कराया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Whatsapp Channel Join

दोनों के बीच हुई फिफ्टी पार्टनरशिप

इंग्लिश ओपनर जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हुई।इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले हुए, 5 में पाकिस्तान और 4 में इंग्लैंड को जीत मिली। एक मैच नो रिजल्ट रहा। वनडे में दोनों के बीच 91 मुकाबले हुए, 31 में पाकिस्तान और 56 में इंग्लैंड को जीत मिली। 3 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। हाल के फॉर्म के आधार पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी है लेकिन इंग्लैंड भी पिछले मैच में जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज होगी।

दो मैच में लगातार जीत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर अपने सफर का शानदार आगाज किया। इसके बाद दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया। उसके बाद लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा। उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने हराया। हालांकि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे पिछले दो मैच में उसे लगातार जीत मिली। इंग्लैंड से डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 373 रन बनाए हैं। वहीं 13 विकेट लेने वाले आदिल रशीद टीम के टॉप विकेटटेकर हैं।

दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 8 मैचों में एक शतक है। उन्होंने 359 रन बनाए हैं। वहीं पेसर शाहीन शाह अफरीदी टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 16 विकेट हैं। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की इस वर्ल्ड कप में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में उसने बांग्लादेश को हराया। उसके बाद लगातार पांच मैच में हार मिली। पिछले मैच में इंग्लिश टीम ने नीदरलैंड को हराया।