gill 1697247910

India vs Pak Live, भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, श्रेयस ने मारे 49 रन

खेल देश बड़ी ख़बर हरियाणा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर को अहमदाबाद में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया। क्रिकेट इतिहास में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ढेर सारे रिकॉर्ड्स बनाए हैं। ईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ने की। इस दौरान पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 पर 191 रन बनाकर आउट हो गई। भारत को जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्य 30.3 में ही पूरा कर लिया और जीत हासिल की।

बता दें कि 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। सिराज ने अब्‍दुल्‍लाह शफीक को एलबीडब्लयू आउट किया। अब्‍दुल्‍लाह शफीक ने 24 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने भारत के खिलाफ सधी शुरुआत की है। दोनों आराम से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक 13 और अब्दुल्ला शफीक 10 रन बनाकर नाबाद हैं।

02d82cc6040756de490e40be8c094422 1

बता दें कि भारत-पाकिस्तान ने खराब राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों के दोनों देशों ने जनवरी 2012 बाद से आपस में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला है। ऐसे में एशिया कप या आईसीसी इवेंट्स में ही दोनों देशों के खिलाड़ी खिलाड़ी मैदान में टकराते हुए नजर आते हैं। जब आमने-सामने के मैचों की बात आती है, तो पाकिस्तान ने एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ ज्यादा मैच जीते हैं। वहीं टी-20 प्रारूप में भारत का पलड़ा भारी रहा है। क्रिकेट इतिहास में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ढेर सारे रिकॉर्ड्स बनाए हैं। भारतीय टीम के कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जिसे पाकिस्तान के लिए तोड़ना काफी मुश्किल है।

Whatsapp Channel Join

download 36

वनडे विश्व कप में भारत को अब तक नहीं हरा पाया पाकिस्तान

भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में दबदबा जगजाहिर है। फिलहाल भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप में 13-1 (सुपरओवर की जीत भी शामिल) का रिकॉर्ड है। पाकिस्तान ने भले ही साल 2021 के टी-20 विश्व कप में 10 विकेट से जीत के साथ भारत के लगातार 12 जीत के क्रम को तोड़ा हो, लेकिन इसके लिए उसे 29 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। वनडे विश्व कप में तो भारत को अब तक पाकिस्तान हरा नहीं पाया है।

भगवा रंग की जर्सी में खेलेगी भारतीय टीम पर चर्चा

भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहले ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना जीत का बिगुल बजाया और 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान पर भी जीत हासिल की। वहीं अब आज शनिवार को भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान का मैन हमेशा से ही चर्चित रहा है। जिसे देखने के लिए स्टेडियम में तो भारी संख्या में जनता पहुंचती ही है, साथ ही अन्य सभी राज्यों में भी जनता की निगाहें मैच पर टिकी रहती है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया की जर्सी को लेकर तरह-तरह के दावे किया जा रहे है। जिसमें सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भगवा रंग की जर्सी में खेलेंगे।

गिल की वापसी लगभग तय
इस मैच में टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल 99 प्रतिशत सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने का फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा। गिल को डेंगू हो गया था, जिसकी वजह से वे सोमवार 9 अक्टूबर को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती भी हुए थे। गिल अब इससे रिकवरी कर चुके हैं। उन्होंने 12 और 13 अक्टूबर को नेट प्रैक्टिस भी की, जिसे देखते हुए उनके आज के मैच में वापसी करने की उम्मीद है। डेंगू की वजह शुभमन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के मैच नहीं खेल पाए थे। अगर शुभमन फिट हुए तो टीम इंडिया ईशान किशन की जगह उन्हें शामिल कर सकती हैं।

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मैच
भारत और पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में अपना-अपना तीसरा मैच खेलेंगे। भारत ने पहले मैच में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भी अपने दोनों शुरुआती मैच जीता है। उसने पहले मैच में नीदरलैंड और दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया था।