orig 33 1625176604

Ambala-Delhi ट्रैक पर ट्रेने दौड़ेगी 160 की स्पीड से, रफ्तार को जल्द मिलेगी हरी झंडी

देश पंचकुला हरियाणा

भारतीय रेलवे ने ट्रैक को अपग्रेड किया है। जल्द ही दिल्ली-अंबाला ट्रैक पर ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेंगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए हरी झंडी मिलेगी। जिसके बाद से दिल्ली-अंबाला के लिए सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

अभी तक रेलवे ट्रैक पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ही ट्रेनें दौड़ती हैं। हालांकि रेलवे का कहना है कि अलग-अलग ट्रेन का टाइम अलग-अलग है, लेकिन ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के बाद रेलवे नया टाइम टेबल तैयार करेगी। उसके बाद बताया जा सकता है कि कितने टाइम की बचत होगी। अभी 3 से साढ़े 5 घंटे तक समय अंबाला से दिल्ली तक का लग रहा है। संभावना जताई जा रही है स्पीड बढ़ने से लगभग 30 से 45 मिनट तक की बचत होगी।

रेलवे फाटकों को किया जा रहा खत्म

ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड बढ़े इसके लिए रेलवे की ओर से दिल्ली से अंबाला तक के सभी रेलवे फाटकों को भी खत्म किया जा रहा है। कहीं अंडरपास बनाए गए हैं तो कहीं रेलवे ब्रिज। जल्द ही काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने को हरी झंडी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *