इन दिनों हरियाणा में जन्में 47 साल के बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की शादी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय बाद अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इसी साल एक निजी समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी करने वाले हैं। इसी महीने के आखिर में दोनों की शादी उत्तर पूर्व में होगी।
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अकसर अपने अभिनय और फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। वह अपने दमदार अभिनय से लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में अब वह एक बार फिर से हैडलाइन्स में आ गए हैं। इसकी वजह उनकी कोई फिल्म या एक्टिंग नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। इस स्टार को लेकर खबर सामने आ रही है कि यह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी लॉन्ग लाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ नवंबर 2023 में ही सात फेरे लेने वाले हैं।
हालांकि रणदीप के साथ शादी की बात को न एक्ट्रेस ने कंफर्म किया है ओर न ही बॉलीवुड एक्टर की तरफ से कोई कंफर्मेशन आई है। सूत्रों का कहना है कि रणदीप हुड्डा इसी माह अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी करने जा रहे हैं। रणदीप और लिन दोनों अकसर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मनमोहक तस्वीरें साझा करते रहते हैं। 2021 में रणदीप ने लिन के जन्मदिन पर उनकी मनमोहक तस्वीर पोस्ट करने के बाद उनके साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी और लिखा कि धूप में हमेशा मुस्कुराते रहो। जन्मदिन मुबारक हो लिन।

लंबे समय से रिलेशनशिप में थे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम
इंटरनेट की रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि रणदीप हुड्डा इसी माह एक्ट्रेस और बिजनेस वूमेन लिन लैशराम के साथ शादी करने वाले हैं। बताया जा रहा है लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। हालांकि इस दौरान एक्टर ने कभी खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात नहीं की है। अब इसी कड़ी में अगर उनकी होने वाली दुल्हनिया के बारे में बात की जाए तो वह एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ-साथ एक बिजनेस वूमेन भी है।
बता दें कि रणदीप हुड्डा की होने वाली पत्नी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ बिजनेस भी चला रही हैं। जानकारी अनुसार लिन लैशराम मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं और एक ज्वेलरी का बिजनेस भी चलाती हैं। जिससे वह अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। बता दें कि लिन लैशराम एक्ट्रेस से पहले मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट में रनर-अप भी रह चुकी है।

एक निजी समारोह में एक-दूसरे को हो जाएंगे रणदीप-लिन
रणदीप और लिन अपने करीबी दोस्तों और परिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में एक-दूसरे से शादी करेंगे। शादी की तारीख और जगह का खुलासा अभी नहीं किया गया है। हालांकि तारीख और स्थान दोनों तय हो चुके हैं, लेकिन इन्हें सुरक्षा कारणों से फिलहाल गोपनीय रखा जा रहा है।
बता दें कि रणदीप हुड्डा अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते। इस वजह से वह अपनी शादी पर मीडिया का ध्यान नहीं चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने शादी से जुड़ी कई जानकारियों को गोपनीय रखने का फैसला लिया है। एक्टर का विचार यह है कि सही समय आने पर शादी से जुड़ी जानकारियां फैंस के साथ साझा की जाए। वहीं दूसरी ओर फैंस भी इस खबर पर अपना उत्साह व्यक्त कर रहे हैं। वह बॉलीवुड में एक और मैरिड कपल का इंतजार कर रहे हैं।

लिन लैशराम प्रोफेशनल लाइफ में कई फिल्मों में दिखा चुकी हैं प्रतिभा
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वह कई फिल्मों में काम कर चुकी है। हाल ही में करीना कपूर के साथ नेटफिलक्स की फिल्म जाने जाना में देखा गया था। इससे पहले यह एक्ट्रेस शाहरूख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम में कैमियो रोल कर चुकी है।
इन दोनों फिल्मों के अलावा उनकी मूवी की बात की जाए तो उनकी लिस्ट भी छोटी नहीं है। लिन लैशराम इन फिल्मों के अलावा मैरी कॉम, रंगून, उमरिका, मटरू की बिजली का मन डोला, कैदी बंद और हैट्रिक जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर चुकी हैं। फिल्मों के साथ-साथ लिन लैशराम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और खुद से पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

जल्द ही स्वतंत्र वीर सावरकर में नजर आएंगे हुड्डा
इसी के साथ वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा जल्द ही स्वतंत्र वीर सावरकर में नजर आएंगे। यह विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक है और निर्देशक के रूप में रणदीप की पहली फिल्म है। इसके अलावा रणदीप सैयद अहमद अफजल की ‘लाल रंग 2: खून चुसवा’ में शंकर के रूप में अपनी भूमिका को दोहराने के लिए तैयार हैं, जो 2016 की फिल्म ‘लाल रंग’ की अगली कड़ी है। रणदीप हुड्डा फिल्म्स, अवाक फिल्म्स और जेली बीन एंटरटेनमेंट ‘लाल रंग 2: खून चुसवा’ का निर्माण कर रहे हैं, जो अनवर अली और सोनू कुंतल द्वारा सह-निर्मित है। निर्देशन के प्रभारी सैयद अहमद अफजल हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आ चुके हैं रणदीप
साल 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ में रणदीप लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। बता दें कि उनकी यह फिल्म भारत के सरबजीत के जीवन पर आधारित थी, जो 22 साल तक पाकिस्तान की जेल में बंद रहे। हालांकि पाक की जेल में घटी एक घटना की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

बी-टाउन के हैंडसम एक्टर्स में होती है रणदीप की गिनती
रणदीप की गिनती बी-टाउन के हैंडसम एक्टर्स में होती है। एक्टर की लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। उनका नाम इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों का साथ जुड़ चुका है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चित नाम सुष्मिता सेन का है। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। इसके अलावा अभिनेता का नाम नीतू चंद्रा, अदिति राव हैदरी, चित्रांगदा सिंह और लीजा हेडन के साथ भी जुड़ चुका है।
रणदीप ने साल 2001 में आई मीरा नायर की फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एनआरआई की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के बाद एक्टर चार साल बाद अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्म ‘डी कंपनी’ में नजर आए। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और रणदीप स्टार बन गए। इसके बाद एक्टर ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर’, ‘सरबजीत’, ‘हाईवे’, ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों में नजर आए।