ANTIM PANGHAL

Haryana की बेटी पहलवान अंतिम पंघाल को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

खेल देश बड़ी ख़बर हरियाणा हरियाणा की शान हिसार

हिसार के गाँव भगाना के पहलवान अंतिम पंघाल को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है और अब वह ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। उनका सपना है कि वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतें। अंतिम ने पहली बार एशियन गेम्स खेलते हुए बॉन्ज मेडल जीता है।

एशियाई खेलों से पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में 19 वर्षीय अंतिम पंघाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। वहीं एशियाई चैंपियनशिप 2023 में वे सिल्वर जीतने में कामयाब रही थीं। इसके अलावा अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया था। अंतिम ने पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा लिया है और पहले ही इवेंट में उन्होंने ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया।

21 09 2023 antim panghal new 23535674

पिता की तपस्या है ‘अंतिम’

Whatsapp Channel Join

अंतिम पंघाल मूलत: हरियाणा के हिसार के भगाना गांव की रहने वालीं हैं। पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी अंतिम के परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि उन्हें वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग दिला सके। मगर किसान पिता रामनिवास ने भी जिद ठान ली थी कि बेटी को चैंपियन बनाकर रहूंगा। उन्होंने बिना सोचे-समझे अपनी डेढ़ एकड़ जमीन, गाड़ी, ट्रैक्टर से लेकर कई मशीनें बेच दी। गांव में कोचिंग की सुविधा नहीं थी तो बेटी के सपने को पंख लगाने के लिए गांव ही छोड़ दिया। शुरुआत में अंतिम ने महाबीर स्टेडियम में एक साल तक अभ्यास किया। अब बीते चार साल से हिसार के गंगवा में रहकर बाबा लालदास अखाड़ा में ट्रेनिंग करती हैं।

antim-panghaal-ko semifinal me dunia ki 23 e number ki khiladi venesa keladjinskaya ke khilaaf takniki ank ke aadhaar per 4-5 se jhelni padi shikast

बड़ी बहन ने दी कुश्ती खेलने की सिख

अंतिम पंघाल की बड़ी बहन सरिता कबड्डी की नेशनल प्लेयर हैं। सरिता को खेलता देख छोटी बहन अंतिम ने भी खेलने की बात कही। मगर सरिता ने अपने अनुभव से उनका मार्गदर्शन किया और समझाया कि टीम गेम में भेदभाव होता है इसलिए कबड्डी न खेलकर कुश्ती शुरू करो। कुश्ती सिंगल प्लेयर गेम है। ऐसे में मेहनत रंग लाने की संभावना ज्यादा है, उसके बाद से अंतिम ने पीछे पलटकर नहीं देखा और मैट पर रोजाना नया सबक सीखते चलीं गई।

Antim Panghal won bronze medal in World Championships

सीएम और डिप्टी सीएम दे चुके बधाई

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी अंतिम पंघाल को बधाई दी थी। सीएम ने लिखा कि एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व विजेता को हराकर रेस्लिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हरियाणा की बेटी, महिला पहलवान अंतिम पंघाल को ढेर सारी बधाई। उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर लिखा कि अंतिम आपका ये पदक देश की अंतिम पंक्ति में खड़ी लड़कियों को मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा देगा।

2023 9image 10 40 527971246antim panghal

अब ओलिंपिक मेडल की आस

अंतिम पंघाल अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली आठवीं भारतीय महिला पहलवान बन चुकीं हैं, उनसे पहले अलका तोमर (2006), गीता फोगाट (2012), बबीता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018), विनेश फोगाट (2019, 2022) और सरिता मोर (2021), अंशू मलिक (रजत) यह कमाल कर चुकीं हैं। इस जीत के साथ अंतिम ने अगले साल होने वाले पेरिस ओलिंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया। यह खेलों के महाकुंभ में कुश्ती में भारत का पहला कोटा भी है।