चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। एशियाई खेलों के 10वें दिन म्हारी मुक्केबाज बेटी प्रीति पंवार ने कांस्य पदक जीतकर देश को 62वां पदक दिलाया है। वहीं स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भी फाइनल में पहुंच गई हैं। लवलीना ने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।
भारतीय मुक्केबाज प्रीति पंवार को एशियन गेम्स में 54 किलो भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा फ्लायवेट चैम्पियन चीन की चांग युआन से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही वह पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करने से भी चूक गईं। वहीं हरियाणा की इस छोरी ने अपने पंच से कांस्य पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है। एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता प्रीति पंवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बधाई दी है।
बता दें कि प्रतियोगिता के दौरान पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाएं, लेकिन बाद में वह अपनी लय कायम नहीं रख सकीं। उधर चीनी खिलाड़ी ने जबरदस्त आक्रामकता दिखाते हुए उन्हें कोई मौका नहीं दिया। पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया। दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की। प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली। हालांकि चीनी खिलाड़ी ने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।
उधर स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन महिला वर्ग के 75 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। लवलीना ने थाईलैंड की बाइसन के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीत दर्ज की। इसके साथ ही लवलीना ने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है। लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा भार वर्ग) एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक के लिए मैच खेलेंगी। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए अपना स्पॉट बुक कर लिया है।
उधर इससे पहले 54 किग्रा भार वर्ग में अंतिम चार में पहुंचकर 2024 ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली प्रीति ने मंगलवार को सेमीफाइनल में चीन की युआन चांग से हारने के बाद कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल में प्रीति को चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 5.0 से हार का सामना करना पड़ा। एशियन गेम्स के 10वें दिन प्रीति के कांस्य पदक ने 13 स्वर्ण, 24 रजत और 25 कांस्य पदक सहित कुल 62 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर भारत की स्थिति को और मजबूत कर दिया है।