1 9 e1709801667481

क्या Market में आ गया Dark Parle-G ? हमें नहीं पता लेकिन मीम्स वायरल हैं

देश बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

पारले-जी हम सबके बचपन से जुड़ा है, जिसकी पैकिंग और स्वाद आज भी वैसा ही है। अब इंटरनेट पर इस बिस्किट के नए फ्लेवर की तस्वीर वायरल हो रही है। लोग कंफ्यूज है कि क्या सच में पारले जी का डार्क फ्लेवर मार्केट में आ चुका है।

पारले-जी भारत का पसंदीदा और काफी पुराना बिस्किट है। 85 साल पहले बाजार में आया ये चाय के साथ लोगों का पसंदीदा स्नैक आज देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांडों में से एक है। अब कहा जा रहा है कि पारले-जी कपंनी बिस्किट का एक नया फ्लेवर मार्केट में ला रही है। इस डार्क पारले-जी की तस्वीरें इंटरनेट पर तैर रही है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। और लोग इस बिस्किट पर मीम्स भी बना रहे।

parle g sixteen nine

बिस्किट के इस नए अवतार को देखकर लोग अंदाजा लगा रहें कि ये चॉकलेट फ्लेवर हो सकता है। क्योंकि ने सिर्फ इसकी पैकेजिंग अलग है बल्कि बिस्किट भी डार्क कलर के नजर आ रहे है। हालांकि पारले प्रोडक्टस की ओर से अभी तक इसे लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन देखते ही देखते इस बिस्किट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई और लोगों ने काल्पनिक तौर पर इसके स्वाद और क्वालिटी के रिव्यू भी शेयर करने शुरु कर दिए है।

तस्वीरें फर्जी हो सकती है

dgt e 2024032873503 202403701970

सबसे पहले एक्स पर इस बिस्किट की तस्वीर को शेयर किया गया था, जिसे अभी तक करीब 10 लाख बार देखा गया है। लोग कमेंट और रिट्वीट कर के अपनी राय जाहिर कर रहे है। इंटरनेट की इस चर्चा में कुछ लोग इसे सिर्फ कंपनी का नया प्रयोग बता रहे है। तो वहीं कुछ और लोग सालों बाद एक नए स्वाद को लेकर उत्साहित है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कस्टमर इस बिस्किट के कल्ट टेस्ट को ही पसंद करते है। ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि ये तस्वीरें पूरी तरह से एआई से बनाई गई और फर्जी है।

कंपनी की वेबसाइट पर नहीं जानकारी

pg14

एक यूजर ने इसे लेकर लिखा, ‘सादा पार्ले जी डार्क पार्ले जी से कहीं बेहतर है। आपका पसंदीदा कौन सा है?’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, अच्छा है चॉकलेट के साथ होना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा , इसे अभी तक मार्केट में कहीं नहीं देखा, तो निश्चित रुप से ये एडिट की गई तस्वीरें है। बता दे कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी डार्क पार्ले-जी बिस्किट को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है, इसलिए जब तक ये बिस्किट आपको मार्केट में या ऑनलाइन बिक्री के लिए नजर नहीं आता है, इस नए फ्लेवर पर यकीन नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *