भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या घरेलू क्रिकेट नही खेल रहे है। इसके बाद भी बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर नहीं किया। वहीं ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसपर टीम इंडिया के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार ने बीसीसीआई से तीखे सवाल किए है।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर भड़ास निकाली है। उनका कहना है कि सभी खिलाड़ियों के लिए नियम समान होने चाहिए। बीसीसीआई ने फरवरी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा करते समय यह स्पष्ट कर दिया था कि जो खिलाड़ी फिट है और इंटरनेशनल टीम का हिस्सा नहीं है, उन्हें अपनी घरेलू टीमों के लिए उपलब्ध होना चाहिए। घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलने की वजह से ही श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।
अय्यर और ईशान पर कार्रवाई
श्रेयस अय्यर ने भले ही रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में मुंबई के लिए खेला था, लेकिन ये दोनों मैच उन्हें बीसीसीआई की अनुंबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर निकाले जाने के बाद ही हुए। दूसरी ओर किशन टूर्नामेंट में झारखंड के लिए किसी भी मैच में नही खेल पाएं। हार्दिक पांड्या भी कोई घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नही लिया है। इसके बाद भी उन्हें बीसीसीआई ने ग्रेड ए में रखा है।
प्रवीण कुमार ने कही ये
प्रवीण कुमार ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, क्या हार्दिक पांड्या चांद से उतरकर आया है? उसे भी खेलना होगा। खेलना पड़ेगा इसको भी। क्यों इसके लिए अलग नियम है? इसको भी बोर्ड को धमकाना चाहिए। आप सिर्फ घरेलू टी20 टूर्नामेंट ही क्यों खेलेंगे? तीनों फॉर्मेट खेलें। या आपने 60-70 टेस्ट मैच खेल लिए है कि अब आप सिर्फ टी20 ही खेलेंगे। देश को आपकी जरुरत है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट नही खेलना चाहते है तो लिखित में दे दें। शायद पांड्या को बता दिया गया है कि उन्हें टेस्ट के लिए नही चुना जाएगा। मेरे पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट के दूर चल रहे है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनके टखने पर चोट लगी थी। वह हाल ही में ठीक हो गए और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियों के लिए डीवाई पाटिल टी20 कप में खेलते नजर आए। हार्दिक आईपीएस 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते भी नजर आंएगे। रोहित शर्मा को हटाकर फ्रेंचाइजी ने उन्हें नया कप्तान बनाया है।