HCS Main Exam-2023 result declare

HCS Main Exam-2023 रिजल्ट घोषित, HPSC ने उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के भेजे रोल नंबर्स

देश हरियाणा

हरियाणा सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम-2023 का रिजल्ट जारी(result declare) कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लिया था, वे हरियाणा लोक सेवा आयोग(HPSC) की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने वेबसाइट पर पास हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर्स(sent roll number) जारी किए हैं।

बता दें कि यह परीक्षा 30 और 31 मार्च को अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी। मेन एग्जाम में सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था, जो प्री-एग्जाम में सफल रहे थे। प्री-एग्जाम में पास होने वालों को ही HCS मेंस एग्जाम में बैठने का मौका मिला था। प्री-एग्जाम में फेल हो गए अभ्यर्थियों को मेन्स एग्जाम में भाग नहीं लेने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद जो अभ्यर्थी मेन एग्जाम में पास हुए हैं, उन्हें अब इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट में भाग लेना होगा।

HCS Main Exam-2023 result declare - 2

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के मुताबिक, इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट 10 जून को होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जा सकते हैं। वहाँ से आपको सभी अपडेट मिलेंगी। यह जानकारी बताती है कि हरियाणा राज्य की सिविल सेवा में शामिल होने के लिए बहुत सारे अभ्यर्थी तैयारी करते हैं। हालांकि, सभी को सफलता नहीं मिलती। HCS में प्री, मेन एग्जाम और फिर इंटरव्यू के जरिए चयन होता है।

Whatsapp Channel Join

HCS Main Exam-2023 result declare -  3

HCS Main Exam-2023 result declare - 4

अन्य खबरें