भारतीय कुश्ती संघ के आज होने वाले चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक, 28 अगस्त तक लगा स्टे

Sports देश पंचकुला

भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 28 अगस्त तक रोक लगा दी है। हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन  की याचिका पर हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाई है। संघ के चुनाव आज यानी 12 अगस्त को होने थे। एसोसिएशन का आरोप है कि उनकी बजाय एक अन्य एसोसिएशन को इस चुनाव में भाग लेने की इजाजत दी गई है, जबकि एसोसिएशन भारतीय कुश्ती संघ और हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन से एफिलिएटेड है।

यौन शोषण मामले के बाद चुनाव पर सबकी नजर

हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा हैं। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण दीपेंद्र पर महिला पहलवानों को धरना देने के लिए उकसाने का आरोप लगाते रहे हैं। पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट के संघ के पूर्व अध्यक्ष BJP सांसद बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के बाद इस चुनावों पर सबकी नजर लगी हुई है।

किन के बीच लगी है डब्ल्यूएफआई के चीफ बनने की चुनावी दौड़

डब्ल्यूएफआई के चीफ बनने की चुनावी दौड़ में राष्ट्रमंडल खेल 2010 की चैंपियन अनीता श्योरण और कुश्ती महासंघ के निर्वतमान चीफ बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह हैं। हाल ही में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया सहित कई खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

इस दौरान इन्होंने आरोप लगाया था कि सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। प्रदर्शनकारी पहलवान लगातार मांग कर रहे थे कि सिंह को डब्लूयएफआई के चीफ के पद से हटाया जाए।

प्रदर्शनकारी महिला किसे डब्ल्यूएफआई बनाना चाहती है?

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाकर जंतर-मंतर पर दो महीने तक विरोध प्रदर्शन करने वाले छह पहलवान अनीता श्योराण का पक्ष ले रहे हैं। अनीता बीजेपी नेता के खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों में गवाह भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *