Kisan Andolan 2 Live Updates

Kisan Andolan 2 : हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिखाए कड़े तेवर, किसान आंदोलनकारियों पर की बड़ी टिप्पणी, 3 सदस्यीय कमेटी का किया गठन, एडीजीपी रैंक के अधिकारी होंगे शामिल

देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

Kisan Andolan 2 Live Updates : हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान किसान शुभकरण की पुलिस फायरिंग में मौत के मामले में जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। बताया जा रहा है कि इस कमेटी में हरियाणा और पंजाब के एडीजीपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। कमेटी को जांच कर 30 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी।

गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान युवा किसान की मौत के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने कहा इस पूरे मामले में दोनों ही राज्य अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने में नाकाम रहे हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट के कड़े तेवर भी देखने को मिले। इस दौरान जब हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को प्रोटेस्ट करते हुए कई फोटो दिखाएं तो फोटो देखकर हाईकोर्ट ने किसान आंदोलनकारियों पर भी बड़ी टिप्पणी की।

किसान आंदोलन 0

हाईकोर्ट ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि आप लोग बच्चों को आगे कर रहे हैं, आप कैसे माता-पिता हैं। बच्चों की आड़ में प्रदर्शन और वो भी हथियारों के साथ। आप लोगों को यहां खड़े होने तक का अधिकार नहीं। इस दौरान कोर्ट ने वकीलों को भी फटकार लगाई।

किसान आंदोलन

हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को कहा कि आप वहां कोई जंग करने जा रहे हैं, यह पंजाब का कल्चर नहीं है। आप लोग निर्दोष लोगों को आगे कर रहे हो। यह काफी शर्मनाक है। हाईकोर्ट ने इस बात को बार-बार शर्मनाक बताया।

आंदोलन 12 2