Himachal Inter Board result declared

HP Board 12th Result 2024 : हिमाचल इंटर बोर्ड रिजल्ट घोषित, इतने प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, ये है टॉपर्स

देश Education

HP Board 12th Result 2024 : हिमाचल प्रदेश से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला 12th क्लास का रिजल्ट आज यानी सोमवार, 29 अप्रैल को घोषित कर दिया। बोर्ड की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार परिणाम दोपहर बाद घोषित किया गया। एचपी 12th रिजल्ट 2024 बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया। जिसके बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रोल नंबर दर्ज करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

HPBOSE द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इस बार की इंटरमीडिएट परीक्षाओं में 73.76 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में 41 स्टूडेंट्स की टॉप 10 में जगह बनाई है। इनमें से 30 छात्राएं हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं कॉमर्स में स्वप्न कुमार ने 495/500 अंको के साथ टॉप किया है। इसी प्रकार, साइंस स्ट्रीम में कामाक्षी शर्मा ने 498/500 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरी तरफ, आर्ट्स स्ट्रीम में अर्शिता ने 490/500 अंकों के साथ राज्य में पहले स्थान पर हैं।

हिमाचल प्रदेश 12th रिजल्ट जारी होते ही आपको सबसे पहले वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करके डाउनलोड भी कर सकेंगे।

Whatsapp Channel Join