गोवा में मना रहे थे हनीमून

गोवा में हनीमून की रात डाक्‍टर पति ने कुछ ऐसा किया जो आधी रात चीखती हुई भागी दुल्हन, फिर पकड़ी फ्लाइट!

देश

Honeymoon Horror: हाराजगंज की एक नवविवाहिता की शादीशुदा जिंदगी महज 10 दिनों में ही टूट गई। वह अपने डॉक्टर पति के साथ हनीमून के लिए गोवा गई थी, लेकिन वहां पहली ही रात ऐसी डरावनी साबित हुई कि उसे आधी रात चीखते हुए होटल से भागना पड़ा और जल्दबाजी में फ्लाइट पकड़कर अपने घर लौटना पड़ा।

पीड़िता के मुताबिक, 12 फरवरी को उसकी शादी डॉक्टर रत्नेश गुप्ता से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शुरुआत में सबकुछ ठीक था, लेकिन शादी के बाद ससुराल में उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। मायकेवालों ने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन हालात और बिगड़ते गए।

19 फरवरी को पति-पत्नी हनीमून के लिए गोवा पहुंचे। होटल में चेक-इन करने के बाद सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन आधी रात को डॉक्टर पति ने ऐसा खौफनाक रूप दिखाया कि दुल्हन की जिंदगी ही बदल गई। नवविवाहिता का आरोप है कि पति ने उसे बेवजह पीटना शुरू कर दिया, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की और उसके साथ क्रूरता की। किसी तरह जान बचाकर उसने कमरे से बाहर निकलकर मदद मांगी और तुरंत अपने मायकेवालों को फोन किया।

Whatsapp Channel Join

मायकेवालों ने आनन-फानन में उसकी फ्लाइट बुक कराई, और 22 फरवरी को वह महाराजगंज लौट आई। घर पहुंचते ही उसने अपने पति और ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न, मारपीट और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।