Inauguration of administrative and academic building

Indian Agricultural Research Institute, असम में प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन, Hostels-Guest House का उद्घाटन

गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), असम के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन, छात्रों-छात्राओं के लिए छात्रावासों व अतिथि गृह का उद्घाटन समारोहपूर्वक हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा वर्चुअल जुड़े, वहीं असम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व क्षेत्रीय सांसद व राज्य के मंत्री मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर विशेष जोर है। पूर्वोत्तर राज्यों में कृषि के विकास में जो गैप्स थी, उन्हें खत्म कर मुख्य धारा में लाने का काम केंद्र सरकार ने किया है व प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को नया आयाम दिया है। पूर्व सरकारों ने पूर्वोत्तर की अनदेखी की, लेकिन पीएम बनने के बाद मोदी ने इस क्षेत्र के नियमित दौरे किए, विभिन्न प्लेटफार्मों पर पूर्वोत्तर विकास की संभावनाओं को अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास किया।

11 copy 1

मुंडा ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ सरकार काम कर रही है, जिसमें कृषि की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। खाद्य तेल आयात के भार को कम करने और तिलहन में आत्मनिर्भर बनने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का मिशन चलाया जा रहा है। हमें इस सोच के साथ काम करना है कि आने वाले दिनों में हम इम्पोर्ट नहीं, बल्कि एक्सपोर्ट करेंगे। जब हम विजन लेकर काम करते हैं, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है।

2f2d25b9 9b53 4716 bb06 bb418a60dd17

चुनाव में जनता के बीच जाना तो लोकतांत्रिक व्यवस्था

उन्होंने कहा कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में दिनभर बैठक चली, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में जनता के बीच जाना तो लोकतांत्रिक व्यवस्था है, लेकिन इस समय हमें सरकार बनाने से अधिक राष्ट्र निर्माण की चिंता करनी है। हमें इस सोच के साथ चुनाव में जाना है कि अगले 100 दिनों में हमारा लक्ष्य क्या रहेगा, हमें कौन से काम करना हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अगले 100 दिनों क्या काम करेगा, यह लक्ष्य निर्धारत करते हुए चुनाव में जाना है।

maxresdefault 2

महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु बनकर उभरेगा आईएआरआई

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की सोच होती है कि चुनाव के दौरान आम लोगों के काम रूक जाते हैं, लेकिन सरकार का काम चलता रहना चाहिए। जिस तरह हम भोजन करना बंद नहीं करते हैं, उसी तरह काम करना भी बंद नहीं कर सकते हैं। विकास का कोई भी कार्य बाधित नहीं होना चाहिए। देश के लिए काम व परिणाम दोनों जरूरी है। उन्होंने कहा कि कृषि संस्थान बहुआयामी प्रयासों से क्षेत्र को लाभ पहुंचाने में जुटे हैं। विश्वास है कि आईएआरआई, पूर्वोत्तर राज्यों के समुचित कृषि विकास में महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु बनकर उभरेगा।

04 03 2024 agreecul

प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत

संस्थान में 2015-16 से ही विभिन्न विषयों में परास्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ हो गया है। यहां से डिग्री लेने के बाद विद्यार्थी कृषि विशेषज्ञ के रूप में तो काम करें ही, साथ ही एग्रो सेक्टर में मल्टी बिलेनियर बनकर उभरने वाले विद्यार्थी भी कैंपस से निकलकर आएं, इस प्रतिबद्धता के साथ काम करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी, सांसद प्रदान बरूआ, असम के कृषि व बागवानी मंत्री अतुल बोरा, शिक्षा, सामान्य जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. रानुज पेगु, आईएआरआई, दिल्ली निदेशक डा. ए.के. सिंह ने भी विचार रखें।

agricultural science