download 29

HPSC ने HCS का फाइनल रिजल्ट किया जारी, 61 उम्मीदवारों ने हासिल की सफलता

देश बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) ने एससीएस का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 61 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की। रिजल्ट में सामान्य वर्ग से 44, एससी वर्ग से 6, बीसी-ए वर्ग से 3, बीसी-बी वर्ग से 1, ईडब्लयूएस से 6 और ईएसएम वर्ग से 1 उम्मीदवार एचसीएस बने है।

एचपीएससी ने एचसीएस (मेन) 2021 एग्जाम का 9 महीने पहले ही रिजल्ट जारी किया था। एचपीएससीने 1 नवंबर 2022 को ये परीक्षा कराई थी। एचपीएससी ने एचसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 9 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया था। इस भर्ती परीक्षा का उद्देश्य राज्य सरकार के विभागों में खाली पड़े 156 पदों को भरना है।

वेबसाइट या डायरेक्ट लिंक से कर सकते है चेक

Whatsapp Channel Join

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा पीसीएस का परिणाम जारी हो गया हैI उम्मीदवार अपना परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट से या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैंI हरियाणा एचसीएस परीक्षा अनिल कुमार ने टॉप किया है, जबकि दूसरा स्थान जसवंत मलिक का हैI

अनिल कुमार ने किया परीक्षा में टॉप

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 11 अक्टूबर 2023 को एचसीएस अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में अनिल कुमार ने टॉप किया हैI एचपीएससी एचसीएस मुख्य लिखित परीक्षा 12 और 13 अगस्त 2023 को आयोजित की गई। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 25 सितंबर 2023 को एचपीएससी एचसीएस मुख्य परिणाम जारी किया।