i.n.d.i.a maiaiting updatai : 13 sadasyeey samanvay samiti gathit, milakar chunaav ladane ka sankalp

I.N.D.I.A Meeting Update : 13 सदस्यीय समन्वय समिति गठित, मिलकर चुनाव लड़ने का संकल्प

देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

I.N.D.I.A Alliance Meeting Update : मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में जारी नए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A यानि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस की बैठक के दूसरे दिन 13 सदस्यों की समन्वय समिति के गठन का फैसला लिया गया है। जिसका विपक्षी महागठबंधन की ओर से ऐलान कर दिया गया है। महागठबंधन की ओर से बैठक में यह अहम निर्णय भी लिया गया है कि सभी विपक्षी दल मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जिसका सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने संकल्प लिया।

इस समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी के शरद पंवार, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डीएमके के एमके स्टालिन, एनसी के उमर अब्दुला, आप के राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, सीपीआई के डी राजा, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, आरजेडी से तेजस्वी यादव और जेडीयू के ललन सिंह को शामिल किया गया है। फिलहाल महागठबंधन के सभी लोगों की इस पर सहमति नहीं बनने की आशंका जताई जा रही है। जिससे सूची में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है, जिसका फैसला अगली बैठक में लेने का निर्णय लिया गया है। वहीं बैठक के दौरान संयोजक के पद पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

नारा भी तैयार, जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया दिया गया स्लोगन

Whatsapp Channel Join

इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे-जैसे I.N.D.I.A विपक्षी महागठबंधन मजबूत होगा तो इसके सदस्यों पर छापे और गिरफ्तारियां होने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। बैठक के दौरान शामिल 28 विपक्षी दलों ने एकमत होकर कहा कि वह देश और संविधान को बचाने के लिए एकमत हैं। आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा। साथ ही महागठबंधन की ओर से अपना नारा भी तैयार कर लिया गया है। जिसका स्लोगन जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया है।

इंडिया 111 1

28 विपक्षी दलों की बैठक जारी, एनडीए को हराने का संकल्प

नए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A यानि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस की बैठक शुक्रवार को दूसरे दिन मुबंई के ग्रैंड हयात होटल में जारी है। बैठक के दूसरे दिन शामिल 28 विपक्षी दलों के समूह की ओर से नया लोगो जारी नहीं किया गया है। फिलहाल विपक्ष की ओर से कार्यक्रम को स्थगित करने की संभावनाएं जताई जा रही है। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों का उद्देश्य वर्ष 2024 के चुनाव में मोदी के एनडीए गठबंधन को हराना है। शिवसेना के नेतृत्व में चल रही बैठक के दौरान विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनावों में एनडीए को हराने का संकल्प लिया है।

बैठक में अहम निर्णयों के बाद विपक्षी नेताओं ने की पत्रकारवार्ता

लोगो की बात पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का कहना है कि लोगो गठबंधन का अहम हिस्सा है, जिस पर बैठक के दौरान विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक के बाद लोगो जारी करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने पत्रकारवार्ता कर लिए गए विभिन्न निर्णयों के बारे में बताया। इससे पहले बैठक के दौरान विपक्षी दलों की ओर से कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। उधर विपक्षी महागठबंधन इंडिया गुट के नेता बैठक के दौरान ग्रुप फोटो के लिए एक साथ पोज देते नजर आए। बता दें कि बैठक में 28 विपक्षी दलों के 63 नेता शामिल रहे। उधर केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में विशेष सत्र बुलाने की तैयारी कर ली है। कमेटी का गठन कर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है। जिससे राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

वहीं इससे पहले वीरवार को हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक के दौरान नेताओं ने कुछ सप्ताह में ही संयुक्त एजेंडा लाने की बात पर बल दिया था। विपक्षी गठबंधन नेताओं ने सीट बंटवारे को लेकर भी बैठक के दौरान चर्चा की थी। साथ ही संकेत दिए गए थे कि शुक्रवार को बैठक के बाद I.N.D.I.A गठबंधन का लोगो जारी किया जा सकता है। पत्रकारवार्ता के दौरान इसकी पुष्टि की जा सकती है।

गठबंधन 55 2

महागठबंधन की बैठक में यह नेता हुए शामिल

महागठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पंवार, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी, आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित कई नेता शामिल हुए। साथ ही बैठक के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी राजा, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी भी मौजूद रहे।

समन्वय समिति को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

मुंबई में आयोजित संयुक्त बैठक के दौरान विपक्षी महागठबंधन समन्वय समिति को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, समाजवादी पार्टी, सीपीएम, एनसीपी, झामुमो, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी) और आप से एक-एक नेता को लिया जा सकता है। समन्वय समिति में कुल 11 सदस्यों को शामिल करने की संभावना है। बैठक के पहले वीरवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले महीने के अंत तक लोकसभा चुनावों के मध्यनजर पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने का आह्वान किया था।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना था कि महागठबंधन को 2 अक्तूबर को अपना घोषणा पत्र जारी कर देना चाहिए। वहीं समन्वय समिति में चार उप समितियों को भी शामिल किया जा सकता है। संयुक्त अभियान और रैलियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए उप समितियों का गठन किया जा सकता है। साथ ही बैठक में गठबंधन का एक संयोजक बनाने पर भी चर्चा की जा सकती है।