Punjab में आज किसानों ने अपने आंदोलन के समर्थन में बंद का ऐलान किया है, जिसका असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा प्रभाव यातायात पर पड़ा है। किसानों के प्रदर्शन की वजह से 163 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कुछ ट्रेनों को तो रुक-रुक कर चलाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसान नेताओं ने आज सुबह सात बजे से लेकर चार बजे तक पंजाब बंद का आह्वान किया है, हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। किसानों ने जालंधर-दिल्ली और अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय हाईवे को जाम कर दिया है, साथ ही राज्य में 200 जगह सड़कें भी बंद कर दी हैं। मोहाली में एयरपोर्ट रोड भी ब्लॉक कर दी गई है।
किसान अपनी 13 मुख्य मांगों, जिनमें फसलों की एमएसपी के लिए गारंटी कानून की मांग प्रमुख है, के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का पिछले 34 दिनों से अनशन जारी है। खनौरी बार्डर पर किसानों ने गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जताते हुए सरकार से निर्णय की अपेक्षा की है। वहीं, पंजाब बंद के आह्वान को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।