Rituraj

IND Vs AUS तीसरा टी-20 Live : ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया टीम को जमकर धोया, 57 बोल पर बनाए नाबाद 123 रन, 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन पर भारत

खेल देश पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग चुनी। जिसके चलते भारत ने पहले बल्लेबाजी शुरू की और शुरूआत के 2 ओवर में ही भारत को दो विकेट गवाने पड़े। भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। 39 रन बनाकर कप्तान सूर्य कुमार यादव भी आउट हो गए। हालांकि दर्शकों को आज उनसे बेहद उम्मीदें थी, क्योंकि अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहे थे। वहीं मंगलवार को जहां एक ओर रिंकू सिंह को बैटिंग करने का मौका नही मिल पाया, वहीं दूसरी ओर ऋतुराज ने ऑस्ट्रेलिया टीम को जमकर धोया। ऋतुराज ने 57 बोल पर नाबाद 123 रन बनाए।

suryakumar yadav 3

आज टीम इंडिया अपनी बढ़त को सीरीज की जीत में तब्दील करने के इरादे से उतरेगी। यदि भारतीय टीम आज का मैच जीत जाती है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी टी-20 सीरीज अपने नाम कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पिछली दोनों सीरीज (2020-2022) भारतीय टीम ने जीती हैं। भारत ने पहले मैच में मेहमान टीम को 2 विकेट से और दूसरे मैच में 44 रनों से हराया। इस सीरीज में भारत और कंगारू टीम के बीच अब तक 10 टी-20 सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से 5 में भारत ने जीत हासिल की है और 2 में ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने का मौका मिला है।

06 11 2022 suryakumaryadavap12 23186550

चौथे भारतीय बल्लेबाज बनने से 60 रन दूर सूर्यकुमार

Whatsapp Channel Join

अब तक के मैचों में भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं, सिर्फ 60 रन दूर हैं। वो ऐसे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। ईशान किशन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, सीरीज के शुरूआती दोनों मैचों में उन्होंने अर्धशतक जड़े हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 2 मैचों में 99 रन बनाए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में भी शानदार परफॉर्मेंस रही है।

ind vs aus 2nd t20 match preview and probable playing XI Weather report

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले जोस इंग्लिस ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने दो मैचों में एक शतक जड़ा है। वहीं टॉप विकेट टेकर नाथन एलिस हैं, उनके नाम दो मैचों में तीन विकेट हैं। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 237 रन है जो भारत ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। लोएस्ट स्कोर 118 रन है, जो भारत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। गुवाहाटी में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, बारिश की आशंका 1 प्रतिशत है। तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

WhatsApp Image 2023 11 26 at 20.54.51

ये हो सकती है दोनों टीमें

मैच में अपेक्षित खिलाड़ी भारतीय टीम की पॉसिबल प्लेइंग-11 हो सकती है : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया की पॉसिबल प्लेइंग-11 : मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और तनवीर सांघा।

WhatsApp Image 2023 11 26 at 10.55.45 PM