भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। रविवार को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हो रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत सीरीज में 3-1 से आगे है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बना लिए है। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ व सूर्यकुमार का विकेट गिरा। वहीं श्रेयस अय्यर का बल्ला उस स्थिति में चला, जब भारत को बेहद अधिक टिककर खेलने वाले खिलाड़ी की जरूरत थी, श्रेयस ने 53 रन बनाए।
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है, और ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत एरॉन हार्डी ने की है। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि अर्शदीप सिंह इस मैच में खेल रहे हैं, जबकि दीपक चाहर पारिवारिक कारणों से वापस लौटे हैं।
दोनों टीमों में खिलाड़ी
दोनों टीमों की प्लेइंग-11: भारत: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन डॉरसिस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।
बेहतर भूमिका निभाना चाहेंगे ये खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर इस मैच में खासी भूमिका निभाना चाहेंगे। भारत ने पहले ही सीरीज जीत ली है, लेकिन वह अंतिम मैच में भी जीत कर सीरीज का स्कोर 4-1 करना चाहेगी। इस सीरीज में जीत के बाद, भारतीय टीम को फाइनल के लिए भी अच्छा परिणाम चाहिए।