World Cup 2023 IND-ENG Match

IND-ENG Match Live : भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार हासिल की छठी जीत, इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर

खेल देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

World Cup 2023 IND-ENG Match Live : भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया। टीम भारत ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है। टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की टीम के बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा। इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया। टीम सभी 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 10वें नंबर पर ही है। टीम को 6 में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है।

मैच 23

भारतीय गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Whatsapp Channel Join

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में भी घातक गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए। अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को दो और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए और इंग्लैंड को दबाव में बनाए रखा। जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गजों के अलावा मार्क वुड भी खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। डेविड मलान ने 16, डेविड विली ने नाबाद 16, मोईन अली ने 15, जॉनी बेयरस्टो ने 14, आदिल रशीद ने 13, जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने 10-10 रन बनाए।

मैच 24

इंग्लैंड के 15.1 ओवर में 52 रन पर गिरे 5 विकेट

इंडिया की बल्लेबाजी के बाद जहां एक ओर इंडिया ने 230 रनों का इंग्लैंड को टारगेट दिया है, वहीं दूसरी ओर इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 39 रनों पर 9.1 ओवर में 4 विकेट भी झटक लिए है। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम दबाव में खेलते हुए नजर आ रही है।

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्नश्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। लखनऊ में रोहित शर्मा 100वें मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं। सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेविड विली ने क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराया। यह विली का तीसरा विकेट है। इससे पहले मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्क वुड ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। रवींद्र जडेजा 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने LBW किया। यह रशीद का दूसरा विकेट है। उन्होंने रोहित शर्मा (87 रन) को भी आउट किया।

रोहित 1

रोहित ने 54वीं वनडे फिफ्टी बनाई। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ने इस पारी में तीन छक्के जमाए। वे इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 20 छक्के जमाने वाले बैटर भी बने। रोहित ने डेविड वॉर्नर (19 छक्के) को पीछे छोड़ा। रोहित से पहले, केएल राहुल (39 रन) और कोहली (0 रन) को डेविड विली ने पवेलियन लौटाया। क्रिस वोक्स ने श्रेयस अय्यर (4 रन) और शुभमन गिल (9 रन) को आउट किया।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में तीन विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा 54वीं वनडे फिफ्टी के करीब हैं। वह 16वें ओवर में आउट होने से बचे। अंपायर के आउट देने के बाद कप्तान ने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी पर आ गए हैं। रोहित इस पारी में अब तक 2 छक्के जमा चुके हैं।

कोहली 1

कोहली वर्ल्ड कप करियर में पहली बार जीरो पर आउट, वोक्स ने झटका अय्यर का भी विकेट

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में तीन विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं। विराट कोहली जीरो पर आउट हुए। उन्हें डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। कोहली 32 मैच के वर्ल्ड कप करियर में पहली बार जीरो पर आउट हुए हैं। श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रिस वोक्स ने मार्क वुड के हाथों कैच कराया। यह वोक्स का दूसरा विकेट है। उन्होंने शुभमन गिल (9 रन) को भी आउट किया। गिल इस वर्ल्ड कप की 4 पारियों में पहली बार डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके।

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में एक विकेट पर 27 रन बनाएं। रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर थे। शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया। गिल इस वर्ल्ड कप के 4 मैचों में पहली बार डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी पर आ गए हैं। रोहित और वॉर्नर ने 19-19 छक्के जमाए हैं। रोहित इस पारी में अब तक 2 छक्के जमा चुके हैं।

मैच 21

भारत टूर्नामेंट में पहली बार पहले करेगा Batting, इंग्लैंड ने Toss जीतकर चुनी Bowling

रोहित शर्मा ने 6 में से चौथी बार टॉस गंवाया है, जबकि 2 दफा सिक्का उनके पक्ष में गिरा है। बता दें कि भारत वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने जा रहा है। इस स्टेडियम में पहले बैटिंग का औसत स्कोर 260 रन है। यहां पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 311 रन बनाए थे, जबकि श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया सबसे कम 209 रन बनाया था। लखनऊ के मैदान पर रविवार को दोनों ही टीमों बिना बदलाव के उतरी हैं। भारतीय टीम 3 पेसर्स और 2 स्पिनर्स के साथ उतरी है। वहीं इंग्लैंड ने 2 स्पिनर्स को प्लेइंग में जगह दी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।

मैच 20.

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। हार्दिक पांड्या चोट की वजह से नहीं खेलेंगे। रविचंद्रन अश्विन को मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है और उसने अपने सभी मैच जीते हैं। लिहाजा इंग्लैंड के लिए उसके खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।

टीम इंडिया टॉप बैटिंग ऑर्डर में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली नंबर 3 पर और श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिल सकता है। भारत लखनऊ में होने वाले मैच के लिए अश्विन को मौका मिल सकता है। अश्विन अनुभवी ऑलराउंडर हैं और बतौर स्पिन गेंदबाज सफल भी रहे हैं।

मैच 19

बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था, लेकिन वह महज 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। हालांकि वे इंग्लैंड के खिलाफ फिर से मैदान पर उतर सकते हैं। इस मैच में मोहम्मद शमी भी खेले थे। उन्होंने 5 विकेट झटके थे। गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है। उसने 5 में से सिर्फ एक मैच जीता है और 4 मैच हारे हैं। उसके लिए लखनऊ में भारत को टक्कर देना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया फॉर्म में है और उसने अपने सभी पांच मैच जीते हैं।