06103 pti10 06 2023 000023b

फाइनल मुकाबले में 17 ओवर में 109 रन बनाकर अफगानिस्तान की आधी टीम वापिस लौटी पवेलियन

खेल देश बड़ी ख़बर हरियाणा

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशियाड में मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के चल रहे फाइनल मुकाबले में 17 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 5 विकेट खो कर 109 रन बना लिए है। अफगानिस्तान के तीन विकेट गिर चुके हैं। जुबैद अकबरी 5 रन, मोहम्मद शहजाद 4 रन और नूर अली जादरान 1 रन, अफसर जाजई 15 रन और करीम जनत 1 रन बना कर आउट हुए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद को 1-1 विकेट मिला।

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच एशियाड में मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वहीं अफगानिस्तान की ओर से नूर अली जादरान और मोहम्मद शहजाद क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैंं। वहीं बारिश के होने की भी आशंका जताई जा रही है। अफगानिस्तान को दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गिर गया है। जिसमें शिवम दुबे की बॉल पर जुबैद अकबारी अर्शदीप को कैच थमा बैठे।

अकबारी 5 रन बनाकर आउट हुए और 2 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 1 विकेट खो कर 5 रन बना लिए है। झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पिंगफेंग मैदान पर बारिश की वजह से खेल में देरी हो गई। बहरहाल अगर टीम इंडिया यह खिताबी मुकाबला जीत लेती है, तो वो एशियाड के मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला गोल्ड जीत लेगी। वहीं दूसरी ओर ब्रॉन्ज मेडल मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। बारिश के कारण मुकाबला 5-5 ओवर का ही हो सका।

Whatsapp Channel Join

भारत की टीम में कौन कौन

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, आर साई किशोर, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान की टीम में कौन कौन

गुलबदीन नाएब (कप्तान), जुबैद अकबरी, मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, शहीदुल्लाह कमल, अफसर जाजई, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद और जहीर खान।

भारत की जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी
टी-20 के हेड-टु-हेड भारत के आंकड़े शानदार हैं। टीम का अफगानिस्तान से जीत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है। दोनों टीमों ने अब तक 4 टी-20 मैच खेले हैं और सभी भारतीय टीम ने जीते हैं। यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई एशियाड में भारतीय टीम के टॉप परफॉर्मर हैं। यशस्वी ने टूर्नामेंट के दो मुकाबलों में एक शतक सहित 100 रन बनाए। दूसरे मैच में वो खाता नहीं खोल सके थे। वहीं दूसरी ओर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दो मुकाबले में चार विकेट झटके हें। 3/24 टूर्नामेंट में रवि का बेस्ट परफॉर्मेंस है।

कैस अहमद ने दो मैचों में झटके 5 विकेट
अफगानिस्तान की ओर से नूर अली जादरान ने दो मैच में 105.88 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए। गेंदबाजी में कैस अहमद ने दो मैचों 5 विकेट झटके हैं। वे 3.85 की इकोनॉमी से बॉलिंग कर रहे हैं।