अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का दमदार उभार भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में देखने को मिलेगा। यह सीरीज जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए महत्त्वपूर्ण है। अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप के चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हाल ही में भारत में हराया था।
बता दें कि वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान का खेल काबिलियत का प्रदर्शन है, जहां उन्होंने 63 प्रतिशत मैच जीते हैं, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ अभी तक कोई जीत नहीं हुई है। भारत-अफगानिस्तान के बीच 5 टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें 4 मैच भारत ने जीते हैं। टी-20 में दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए, जिनमें 8 मैच भारत ने जीते हैं। अफगानिस्तान का टी-20 रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 121 मैच खेले हैं, जिनमें से 76 मैच जीते। इससे उनकी जीत परसेंटेज 62.80 प्रतिशत है। उन्होंने 24 सीरीज भी खेलीं, जिनमें से 17 सीरीज जीतीं। इस बार अफगानिस्तान पहली बार भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। यहां तक कि वे पिछले साल एशियन गेम्स में फाइनल तक पहुंच गए थे।

लोगों में पाकिस्तान के रिफ्यूजी कैंप में क्रिकेट का शौक
टी-20 में शहजाद और राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। शहजाद ने 2048 रन बनाए और राशिद ने 81 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के लोगों में पाकिस्तान के रिफ्यूजी कैंप में क्रिकेट का शौक है। इसकी शुरुआत 80 के दशक में हुई जब युद्ध की स्थिति में अफगान नागरिक पाकिस्तान रिफ्यूजी बनकर आए थे। वहां रहते समय वे क्रिकेट खेलने लगे और इससे खेल का रुझान बढ़ा।

सीरीज से अफगानिस्तान की ताकत का होगा परीक्षण
1995 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का गठन हुआ और 2001 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें मान्यता दी। 2009 में उन्होंने पहला इंटरनेशनल मैच खेला, जो स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में हुआ था। इससे पहले वनडे क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के बाद अब अफगानिस्तानी टीम टी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारत के खिलाफ इस सीरीज से उनकी ताकत का परीक्षण होगा।
