वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई और आज यह तय हो जाएगा कि खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कौन सी टीम होगी। जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज में भिड़े थे तो तेम्बा बावुमा की टीम ने कंगारुओं को करारी शिकस्त दी थी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता में बारिश रुक गई है और खेल शुरू हो चुका है। मिलर और क्लासेन की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे।
बता दें कि कोलकाता में बारिश की वजह से खेल रुक गया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में चार विकेट खोकर 44 रन बना लिए थे। उस समय हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर क्रीज पर डटे रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए थे। अगर बारिश की वजह से आज मैच पूरा नहीं हो पाता, तो कल रिजर्व डे इस मैच को पूरा किया जाना था। वहीं अगर शुक्रवार को भी बारिश होती और मैच पूरा नहीं होता, तो अंक तालिका में बेहतर स्थिति में रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचती। वहीं रासी वन डर डुसेन 31 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो चुके थे। जोश हेजलवुड ने उन्हें स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। अब हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर क्रीज पर हैं। 12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 24/4 है।
दोनों टीमों ने खिलाड़ियों में किया बदलाव
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। लुंगी एनगिडी की जगह तबरेज शम्सी को शामिल किया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मार्कस स्टोइनिस और शॉन एबट की जगह ग्लेन मैक्सवेल व मिचेल स्टार्क को जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया अब तक छह बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है और पांच अवसरों पर जीता है। एकमात्र 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में वह इंग्लैंड से हारा था। दूसरी तरफ 1992 से 2023 तक दक्षिण अफ्रीका पांचवीं बार अंतिम चार में पहुंचा है। दोनों टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में तीसरी बार भिड़ रही है। वे पहली बार 1999 के विश्व कप में भिड़ी थीं। वह मैच टाई रहा था, लेकिन सुपर सिक्स चरण में बेहतर नेट रन रेट के कारण आस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया था।
दोनों टीमों के बीच अब तक 109 वनडे मैच हुए
वनडे विश्व कप में दोनों टीमें अब तक सात बार भिड़ी हैं और दोनों ने तीन-तीन जीत दर्ज की है जबकि एक मैच टाई रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 109 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने 55 जबकि आस्ट्रेलिया ने 50 जीते हैं। तीन मैच टाई व एक बेनतीजा रहे है।
दोनों की टीमें कुछ इस प्रकार
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।