चंडीगढ़ मनाली फोरलेन में करोड़ों से बने फ्लाइओवर में दरार 3

भारत ने ट्रंप को टैरिफ का करारा जवाब दिया! अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के बाद, भारत सरकार ने 31500 करोड़ की बोइंग डील रद्द

देश

भारत ने ट्रंप को टैरिफ का जवाब बोइंग डील रद्द कर दिया
31500 करोड़ की डिफेंस डील पर मोदी सरकार ने खींची लकीर
अब फ्रांस से हो सकती है डसॉल्ट राफेल की खरीद


भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में बड़ा मोड़ आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के फैसले का जवाब भारत सरकार ने तीखे तरीके से दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से की गई 31500 करोड़ रुपये की बोइंग डील को रद्द कर दिया है, जिससे अमेरिका को आर्थिक और कूटनीतिक दोनों स्तर पर झटका लगा है।

जानकारी के अनुसार, यह डील भारतीय नौसेना के लिए P-8I समुद्री निगरानी विमानों की खरीद को लेकर जुलाई 2025 में हुई थी। लेकिन जैसे ही ट्रंप प्रशासन ने 6 अगस्त को एडिशनल 25% टैरिफ का ऐलान किया और 7 अगस्त से उसे लागू कर दिया, अगले ही दिन भारत ने इस रणनीतिक रक्षा डील को रद्द करने का निर्णय लिया।

Whatsapp Channel Join

अमेरिका द्वारा लगाए गए कुल 50% टैरिफ में पहला भाग 7 अगस्त और दूसरा भाग 27 अगस्त से प्रभावी होना था। इससे भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात काफी महंगा हो गया है, जिससे भारतीय कारोबारियों और उद्योगों में गहरा असंतोष देखने को मिला। देशभर में केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ा और मोदी सरकार ने इसे राष्ट्रहित से जोड़ते हुए करारा उत्तर दिया।

अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत अमेरिका के F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स की खरीद से भी पीछे हट गया है और फ्रांस के साथ डसॉल्ट राफेल जैसे विकल्पों पर विचार कर रहा है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम न केवल अमेरिका को आर्थिक नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश देगा कि भारत किसी भी दबाव या टैरिफ नीति के आगे झुकने वाला नहीं है।

भारत की रणनीतिक सोच अब बिजनेस टू बिजनेस डील्स से आगे बढ़कर भू-राजनीतिक स्वायत्तता की ओर बढ़ती दिख रही है। यह फैसला मोदी सरकार की आक्रामक विदेश नीति का परिचायक है और वैश्विक स्तर पर भारत की सॉवरेन निर्णय क्षमता को दर्शाता है।