asian games 2023

Asian Games 2023 : भारत ने मेडलों का शतक किया पूरा, 14वें दिन भी झटके 3 गोल्ड सहित 5 Medal

खेल देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

एशियन गेम्स 2023 में 74 साल के इतिहास में भारत ने मेडलों का शतक पूरा कर इतिहास रच दिया है। इन खेलों में भारत ने पहली बार 100 से ज्यादा पदक जीत लिए हैं। 14वें दिन (शनिवार को) भारत ने महिला कबड्डी के फाइनल में चीनी ताइपे को फाइनल में 26-25 से हराकर गोल्ड मेडल जीता, जिसके साथ भारत का शतक पूरा हुआ। एशियन गेम्स में भारत ने अब तक 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 रजत पदक जीते हैं।

इससे पहले भारत ने आर्चरी में भी डबल धमाका किया है। मेंस कंपाउंड इवेंट का गोल्ड और सिल्वर दोनों भारत की झोली में आया है। फाइनल में ओजस देवताले ने अभिषेक वर्मा को हरा गोल्ड मेडल जीता, जबकि अभिषेक को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। इससे पहले 14वें दिन पहला पदक भी आर्चरी में ही मिला था। अदिति स्वामी ने महिला वर्ग के कंपाउंड इंडिविजुअल इवेंट में इंडोनेशिया की तीरंदाज को 146-140 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। अदिति के बाद महिला वर्ग की कंपाउंड इंडिविजुअल इवेंट में ज्योति सुरेखा ने फाइनल में कोरिया की तीरंदाज को 149-145 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल जीता। यह उनका एशियन गेम्स 2023 का तीसरा स्वर्ण पदक है।

इंडिया 1

भारत ने 24 सितंबर को शूटिंग में पहला पदक जीत की थी जीत की शुरुआत

Whatsapp Channel Join

चीन के गुवांगझोउ में चल रहे इस एशियन गेम्स में भारत ने 24 सितंबर को शूटिंग में पहला पदक जीता था। इसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है। इससे पहले वर्ष 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने सबसे ज्यादा 70 मेडलों पर कब्जा जमाया था। एशियन गेम्स के 74 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार 100 मेडलों के आकड़े को पार कर दिया है।

इंडिया 3

14वें दिन महिला कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड जीतने के साथ भारत की झोली में 100वां मेडल डाला। इस मेडल के बाद भारत के पास अब 25 गोल्ड हो चुके हैं। शनिवार को भी भारत के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर 5 मेडल जीत लिए हैं। कबड्डी के अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने आर्चरी कंपाउंड में 4 मेडल जीते हैं। इनमें 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

दो मेडलों से हुई 14वें दिन की शुरुआत

14वें दिन की शुरुआत आर्चरी के कंपाउंड इंडिविजुअल विमेंस इवेंट में दो मेडल के साथ हुई। भारत को पहला मेडल आर्चरी के कंपाउंड इंडिविजुअल विमेंस में अदिति गोपीचंद स्वामी ने दिलाया। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए इस मैच में अदिति ने मलेशिया की रतिह फदली को 146-140 से हराया।

इंडिया 2

वहीं दूसरे मेडल पर भी इसी इवेंट में कब्जा रहा। ज्योति सुरेखा वेन्नम ने गोल्ड झटकते हुए साउथ कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराया, जबकि चैवोन को सिल्वर पर सब्र करना पड़ा। महिलाओं के बाद आर्चरी के कंपाउंड इंडिविजुअल मेंस इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिले। वहीं कुश्ती में दीपक पुनिया ने जापान के शिराई शोटा को हराकर पुरुषों के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय खिलाड़ियों ने 13वें दिन दी थी 9 मेडलों की सौगात

चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स के 13वें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 9 मेडलों की सौगात दी थी। 13वें दिन का एकमात्र गोल्ड मेडल हॉकी को मिला। भारतीय मेंस हॉकी टीम ने जापान को गोल्ड मेडल मैच में 5-1 से हराया। भारतीय हॉकी टीम ने इस जीत के साथ पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई भी कर लिया। भारत ने 13वें दिन 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीते थे। जिसके बाद मेडलों की संख्या 95 पहुंच गई थी।

इंडिया 4

एशियन गेम्स के पदक विजेताओं से 10 अक्तूबर को मिलेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशियन गेम्स 2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों से 10 अक्तूबर को मिलेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि एशियाई खेलों में भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों तक पहुंच गए हैं। मैं सभी एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं। गेम्स में हर एक प्रदर्शन ने इतिहास रचकर हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है। मैं 10 अक्तूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।